Responsive Ad

करीना कपूर के बचपन में Pregnant होने से लेकर करण-सिद्धार्थ के Relationship तक, इन 8 Rumors ने मचाया था बवाल

फिल्मी दुनिया की एक अपना अलग ही पहचान और फेम है। हर कोई इस दुनिया से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उत्सुक रहता है। वहीं यहां खबरों साथ अफवाहों का होना भी लाजमी है। वहींइस इंडस्ट्री में अफवाहएं आग की तरह फैलती है और सबको हैरान कर देती है। वहीं इन अफवाहएं के कारण स्टार्स की मुसीबत में पड़ जाते है, जिसके चलते उन्हें सबके सामने आकर उन हवा-हवाई बातों का खंडन करना पड़ता है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे मे जो अफवाहों का शिकार हुए हैं..

कैटरीना कैफ आईडेंटिटी मामला

हांगकांग में जन्मी कैटरीना टर्कोट ने भारत आकर मां के सरनेम को हटाकर पिता के सरनेम कैफ को आगे लगाया है। ऐसी अफवाहें थी कि कटरीना नकली पासपोर्ट के साथ भारत में रह रही हैं। बाद में यह बात झूठ निकली, इसके साथ ही उनकी विकी कौशल के साथ शादी की अफवाहें भी सामने आई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kNAFJg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments