खतरों के खिलाड़ी शो ने मुझे मेंटली स्ट्रांग बनना सिखाया: वरुण सूद
मुंबई। वरुण सूद ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में काफी अच्छी तरीके से स्टंट परफॉर्म किये और उनके फैंस उनकी परफॉरमेंस देखकर बेहद इम्प्रेस हुए। शो अपने फिनाले तक पहुंच गया है और वरुण ने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत शो को लेकर और बहुत कुछ :
जब उनसे पूछा गया कि वह किसी शो का विजेता बनते देखते है, इसपर उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से हम सभी कंटेस्टेंट विनर है। शो में हमने जो स्टंट परफॉर्म किये वह काफी मुश्किल थे। हम सबने अपने अपने डर का सामना करके इन स्टंट को परफॉर्म किया। जब कोई अपना डर को ओवरकम करता है वह अपने आप में एक विजेता होता है। “
शो पर अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "शो पर मेरा सफर बहुत यादगार रहा। मैंने अपने में बहुत ग्रोथ देखि। फिजिकली फिट होने का महत्त्व मैं हमेशा से जनता था लेकिन इस शो ने मुझे मेंटली स्ट्रांग बनना सिखाया। हम सभी एक परिवार की तरह वहा रहे और सबने मिलकर बहुत अच्छी मेमोरीज बनायीं। “
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
शो में बाकी कंटेस्टेंट के साथ अपने रिश्ते को लेकर वरुण ने कहा, "मैंने कभी भी रियलिटी शो में अगर किसी को भाई कहा है तो अपना रिश्ता हमेशा निभाया है। इस शो में तो मैंने बहने भी बनायीं। इस शो पर मुझे बहुत अच्छे लोग मिले और यह तो हमारे रिश्ते की अभी शुरुआत है। “
दिव्या ने अभी हाल ही में बिग बॉस ott जीता, उसपर बात करते हुए वरुण ने कहा, "मैंने 42 दिन इंतजार किया उस से मिलने के लिए। अगर वह ट्रॉफी लेकर नहीं आती तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि शो में उसकी जर्नी बहुत खूबसूरत रही। ऑडियंस ने उसे बहुत प्यार दिया इसलिए वह शो जीत पायी। हमने उसकी जीत को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट किया। “
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
क्या वरुण बिग बॉस 15 में नजर आने वाले है ,इसपर उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस हाउस के लिए नहीं बना हूँ। मुझसे आप स्टंट करवा लो मैं कर लूंगा लेकिन किसी के साथ उस घर में रहना मेरे बस की बात नहीं है। "
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3Cy599a
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments