Responsive Ad

शूटिंग के सेट पर जब गुस्से में धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, चली जाती अमिताभ बच्चन की जान

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो के जरिए जहां दर्शकों को पूछे गए सवालों से ज्ञान प्राप्त होता है तो वहीं उन्हें अमिताभ के जीवन से जुड़ी बातों को जानने का मौका भी मिलता है। क्योकि शो के दौरान बिग बी कई तरह के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही एक एपिसोड के दौरान अमिताभ ने फिल्म शोले की शूटिंग के समय का एक किस्सा साझा किया। जिसमें बिग बी ने बताया था कि किस तरह फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने नकली नही बल्कि बंदूक से असली गोली चला दी थी और अमिताभ के कान के बगल से होकर गुजरी थी।

गौरतलब है कि रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' ने 46 साल पूरे कर लिए हैं। डाकुओं के आतंक और बदले के फार्मूले वाली यह क्लासिक फिल्म 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में उतारी गई थी। सिनेमाघरों के बाद 'शोले' वीडियो और सीडी बाजार में छाई रही। अब यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है। इसके निर्माता जी.पी. सिप्पी ने एक बार कहा था कि दुनियाभर में जितने लोग 'शोले' देख चुके हैं, उनका आंकड़ा जुटाया जाए तो यह शायद भारत की आबादी से भी ज्यादा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3olQF8s
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments