तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट का ट्रेलर आज शाम को होगा रिली
मुंबई। तापसी पन्नू इस दशहरे पर रश्मि के किरदार में आप सभी को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से किरदार है, दरअसल उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म "रश्मि रॉकेट" 15 अक्टूबर को डिजिटल प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज हो रिलीज हो रहीं हैं। तापसी ने हाल ही में इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी।
अब आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर भी आज शाम को जारी किया जाएगा। पन्नू ने फिल्म का टीज़र अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "ऑन योर मार्क्स और गेट सेट तो हो चुका है, अब बस गो होना बाकी है। रश्मि, रॉकेट की स्पीड से आ रहीं हैं आज 6:30 बजे। ट्रेलर आज जी5 पर आउट होगा।"
तापसी द्वारा शेयर किए गए टीज़र की बात करें तो एक बड़े से खेल के मैदान में तापसी रेस के लिए तैयार होती दिख रहीं हैं, वहीं बैकग्राउंड में रॉकेट-रॉकेट कहकर सभी लोग चीयरअप कर रहें हैं।
यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य
बता दें कि अपकमिंग फिल्म "रश्मि रॉकेट" की शूटिंग इसी साल जनवरी में पूरी हुईं थी और हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए तापसी ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिवील किया था और लिखा था, "ये चुनौतियों भरी race शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल। रश्मि के साथ इस रेस में दौड़ने के लिए तैयार हो जाइए। इसमें उसको आप लोगों की जरूरत है। 15 अक्टूबर को रश्मि रॉकेट उड़ान भरने को तैयार है।"
फिल्म में तापसी के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन आकर्ष खुराना ने किया है।
यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: इस मंदिर के सामने आते ही अपने आप रुक जाती है ट्रेन!
फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की कहानी नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है, और इसे रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया प्रोड्यूस कर रहें हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39wS6by
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments