सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म "मैदान"
मुंबई। देश के लगभग सभी राज्यों के थिएटर खोलें जा चुके हैं, लेकिन अभी भी महाराष्ट्र के सिनेमाघरों पर ताले लटके हुए हैं, हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। जिस दिन महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने के बारे में अपना यह फैसला सुनाया, उसके दूसरे ही दिन से फिल्म मेकर्स ने भी अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: सावन में दिख जाए नीलकंठ पक्षी तो खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत
बीते दिनों कई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की गई थी, और अभी भी यह सिलसिला चल ही रहा है। अब आज अजय देवगन ने भी अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म "मैदान" की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म अगले साल जून महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्म के तीन नए पोस्टर रिवील किए, जो देखने में काफी दमदार है। पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैदान, एक ऐसी कहानी जो हर भारतीय के साथ गूंजेगी, एक ऐसी फिल्म जिसे मैं बहुत मजबूर समझता हूं। अपने कैलेंडर पर तारीख को मार्क करें। 3 जून को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।"
यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य
बता दें कि अजय देवगन के अलावा, इस फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी हैं। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। अजय इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाने वाले है।
अजय देवगन की यह फिल्म बहुत बड़े स्केल पर रिलीज होगी। हिंदी भाषा के साथ ही यह फिल्म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म को बोनी कपूर और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मैदान 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39SYBpf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments