Responsive Ad

बिग बॉस ओटीटी: राकेश बापट से शमिता शेट्टी क्यों हुईं खफा?

मुंबई। फैंस के बीच बिग बॉस ओटीटी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और शो को शुरु हुए लगभग तीन हफ्ते हो चुके हैं। दिन पर दिन यह शो काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। खास कर शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और राकेश बापट हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो में दोनों की नजदीकियां चर्चा में हैं। वहीं अब शो का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शमिता शेट्टी राकेश बापट से थोड़ी खफा नजर आ रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में शो को लेकर फैंस ने ये बात नोटिस की है कि शमिता दिन पर दिन राकेश को लेकर ज्यादा ही पजेसिव होती नजर आ रही हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि राकेश सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बैठे हुए थे तभी अचानक उनकी जेब से एक लिप बाम गिर जाता है। तभी प्रतीक सहजपाल लिप बाम को उठाते हैं और कहते हैं कि शमिता का लिप बाम राकेश के पास है। सभी उन्हें चिढ़ाने लगते हैं । इसके बाद राकेश कहते है कि यह दिव्या अग्रवाल का है न कि शमिता का। इसपर दिव्या अग्रवाल भी कहती हैं कि उसके पास एक एक्स्ट्रा है, जो उन्होंने राकेश को दिया क्योंकि उसके होंठ ड्राई हो रहे थे। जैसे ही ये बात शमिता शेट्टी को पता चलती है, तो उनका रिएक्शन देखने के लायक होता है। बात इस हद तक बढ़ जाती है कि शमिता सबके सामने बोलती हैं कि मैंने अपने फैमिली लैटर का सैक्रिफाइस किया था। 

यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया

घर में मौजूद सभी उन्हें चिढ़ाने लगते हैं,लेकिन तभी शमिता कहती हैं कि मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं। दिव्या अग्रवाल कमेंट करते हुए कहती हैं कि अगर गर्लफ्रेंड बन जाओगी तो भी अच्छी लगोगी। इसके बाद राकेश बापट आश्चर्य से पूछते हैं क्या सच में उनके बीच कुछ हो सकता है। दिव्या अग्रवाल के वहां से जाते ही शमिता राकेश से कहती हैं कि वह इस बात से परेशान हैं कि उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से लिप बाम लिया, जो उनकी दोस्त नहीं है। मैं नहीं चाहती कि तुम उससे दोस्ती करो। राकेश शुरु में हंसे लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांगी। अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में शमिता और राकेश एक दूसरे के प्यार में हैं या यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2WIKCiI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments