Responsive Ad

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट के मोहे फैशन के नये विज्ञापन को हिंदू विरोधी बताकर लताड़ा

मुंबई। बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एवं वेबाक अपने विचारो को रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से हंगामा मचा दिया है। इस बार यह हंगामा एक विज्ञापन को लेकर किया गया है। कंगना ने मोहे फैशन के नये विज्ञापन जिसमें आलिया भट्ट हैं, उसको लेकर कंगना ने मोहे फैशन को फटकार लगाई है।

दरअसल, मोहे फैशन ने हाल में आलिया भट्ट को लेकर एक विज्ञापन बनाया जोकि कन्या दान को लेकर था। परंतु इस विज्ञापन ने दर्शको को ठेस पहुंचाई है क्योंकि उनके हिसाब से यह विज्ञापन हिन्दू संस्कृति के खिलाफ है।लोगो का मानना है कि इस विज्ञापन में हिन्दुओं के कल्चर पर ऊंगली उठाई गई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत

बहरहाल ऐसे में कंगना को भी यह विज्ञापन पसंद नहीं आया। कंगना ने मोहे फैशन को लताड़ लगाते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "हिंदू धर्म वंश को लेकर काफी वैज्ञानिक और संवेदनशील हैं। हिंदू धर्म में एक महिला अपने गोत्र को छोड़कर दूसरे गोत्र में विवाह करती हैं, जिसके लिए उसे अपने पिता और अपने पूर्वजों की आज्ञा लेनी पड़ती हैं। फिर एक पिता अपनी पुत्री को दूसरे गोत्र में जाने की अनुमति देता है।

यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा शिव मंदिर जिसके शिवलिंग का नदी स्वयं करती हैं जलाभिषेक

परंतु ऐसी गहरी चीज़े तुम जैसे मूर्खों को समझ नहीं आयेंगी। इससे बढ़िया यह होगा कि ऐसे मूर्खों को बैन कर देना चाहिए जो इस प्रकार मुर्खपूर्ण विज्ञापन बनाते हैं।
धन कोई गंदा शब्द नहीं हैं तुम्हारा मन गंदा है। धन कई रुप में प्रयोग किया जाता हैं जैसे कि मैने रामरतन धन पायो,पुत्र धन और सौंदर्य और रुप का धनी होना। कन्या धन और पराया धन का यह मतलब नहीं कि कोई अपनी बेटी को बेच रहा हैं। मोहे फैशन इस हिंदू विरोधी प्रोपोगेंडा बंद करो।"

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3hVaEXL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments