Responsive Ad

सॉन्ग 'रातां लंबिया' चिल मिक्स का पोस्टर टाइम्स स्क्वायर न्यू यॉर्क की बिल्डिंग पर छाया

नई दिल्ली। सॉन्ग रातां लंबिया का चिल मिक्स वर्जन रिलीज हो चुका है। यह सॉन्ग फिल्म शेरशाह का ओरिजिनल सॉन्ग रातां लंबिया का नया वर्जन हैं। इस सॉन्ग को सॉन्ग ऐप स्पोटीफाई पर सुना जा सकता हैं। सॉन्ग रातां लंबिया का चिल मिक्स वर्जन गायक जुबिन नौटियाल और गायिका हनिता भांबरी द्वारा गाया गया है। सॉन्ग को कंपोज तनिष्क बागची द्वारा किया गया है।

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि,"रातां लंबिया चिल मिक्स की गल्ला हो गई मशहूर क्योंकि इस सॉन्ग को टाइम्स स्क्वायर न्यू यॉर्क की बिल्डिंग पर फीचर किया गया है। इस सॉन्ग को स्पोटीफाई पर अब सुना जा सकता हैं।"

यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा

टाइम्स स्क्वायर न्यू यॉर्क की बिल्डिंग पर सॉन्ग का पोस्टर फीचर किया गया है जिसमे गायक जुबिन नौटियाल,  गायिका हनिता भांबरी और म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची की तस्वीर हैं।यह सॉन्ग दर्शको को भी काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि यह सॉन्ग मुख्यता फिल्म शेरशाह में प्रयोग किया गया था। और इस सॉन्ग को भी जुबिन नौटियाल ने ही गाया था परंतु इस सॉन्ग की  गायिका असीस कौर थीं। सॉन्ग की  लिरिक्स को  तनिष्क बागची द्वारा लिखा गया था और म्यूजिक भी बागची के द्वारा कंपोज किया गया था।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3idJk7k
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments