Responsive Ad

विशाल और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त है: सना मकबूल

मुंबई। इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल के रिलेशनशिप में होने की चर्चा जोरों सोरों से हो रहीं हैं। दोनों एकसाथ कई जगहों पर स्पॉट किए जा रहें हैं। हालांकि विशाल और सना दोनों ही ये बात मानने से इनकार कर रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में है। 

अभी हाल ही में न्यूज़ हेल्पलाइन से बात करते हुए सना मकबूल ने कहा कि मैं लोगों को क्लेरिफाई करते-करते थक गई हूं कि मैं और विशाल सिर्फ अच्छे दोस्त है। एक लड़का और लड़की भी अच्छे दोस्त हो सकतें है। भले ही दोनों अपने रिलेशनशिप में होने की खबरों को गलत बता रहें हैं लेकिन इनके फैंस भी दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते है और दोनों को एकसाथ देखना भी चाहते हैं। 

विशाल और अपने रिश्ते के बारे में न्यूज़ हेल्पलाइन से बात करते हुए सना ने कहा, "विशाल सिर्फ मेरा दोस्त है और मैं ये क्लेरिफाई करके थक गई हूं। सच्ची मैं थक चुकी हूं, हम दोनों सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त है। एक लड़का लड़की दोस्त हो सकतें है। आजकल मुझे विशाल के साथ लिंकअप किया जा रहा है लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है।"

यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य

आगे उन्होंने कहा, "विशाल के जितने भी फैंस है वो चाहते हैं कि विशाल किसी के साथ पेयरअप हो। हम दोनों ही सिंगल है, इसलिए ऐसी बातें हो रहीं हैं। मैं बता दूँ कि वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और मैं उसकी बहुत अच्छी दोस्त हूं। अब इसके बाद मैं इस टॉपिक पर कुछ नहीं बोलूंगी।"

यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: इस मंदिर के सामने आते ही अपने आप रुक जाती है ट्रेन!

अपने शो खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए सना ने कहा, "अगले हफ्ते टिकट टू फिनाले वीक देखने को मिलेगा इसके बाद फिर सेमी फिनाले और फिर फिनाले। तो बहुत जल्द शो एंड होने वाला है।"

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3gXQrQt
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments