वायकॉम 18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन ने एक दूसरे से मिलाया हाथ, कई सारी फिल्मों को एक साथ करेंगे प्रॉड्यूस
मुंबई। अभी हाल में ही सोनी इंडिया और जी एंटरटेनमेंट ने आपस में विलय किया है। दोनों कंपनियों ने विलय इसलिए किया है कि वे आपस में मिलकर इंटरनेशनल कंपनियों को टक्कर दे सकें। बहरहाल इसी बीच करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने भी कुछ फिल्मों को साथ में बनाने का करार किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए करण जौहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह एक अच्छा समय है कि कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई जाए जो भारतीय सिनेमा के लिए बिलकुल नया है। बताना चाहूंगा कि वायकॉम 18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन एक साथ मिलकर ऐसी कहानियां आपके सामने ला रहे हैं। तो मिलते है सिनेमाघरों में।
यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी
बता दें कि वायकॉम 18 स्टूडियोज ने करण जौहर निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जुग जुग जीओ' समेत कई हिंदी फिल्मों को साथ में लाने के लिए धर्मा प्रोडक्शन से हाथ मिलाया है। कोरोना के चलते कई एंटरटेनमेंट कंपनियों का नुकसान हो गया है, तो जिसको लेकर बड़े बड़े फिल्म बैनर्स अब मिलकर फिल्में बना रहे हैं। ताकि किसी भी प्रकार नुकसान ना भुगतना पड़े।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2XWFsQS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments