14 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी प्रभास की "राधेश्याम"
मुंबई। एक लंबे समय के बाद दर्शकों को एक के बाद एक बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है। अब जैसा कि 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सिनेमाघर भी खुलने वाले है, तो बीते दिनों ही कई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की गई है। आने वाले समय में सिनेमा प्रेमियों को बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म "राधेश्याम" की रिलीज डेट अब आखिरकार डिसाइड की जा चुकीं है, वैसे तो फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है, लेकिन इसबार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर मुहर लगा दी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिलाओं को पीरियड्स के समय भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
प्रभास ने जुलाई महीने में अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी। उन्होंने बताया था कि "राधेश्याम" 14 जनवरी 2022 को थिएटरों में रिलीज होगी, और अब इसी रिलीज डेट को फाइनल कर दिया गया है जिसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि प्रभास और पूजा हेगड़े की राधेश्याम 14 जनवरी 2022 को ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राधेश्याम की टीम ने क्लेरिफाई किया है कि रिलीज डेट में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी
इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली है। प्रभास और पूजा की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। वहीं फिल्म से इन दोनों कलाकारों के कई शानदार लुक सामने आएं है, जिसकी खूब चर्चा हुई है।
इस फिल्म को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है और गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये अपकमिंग फिल्म एक लव स्टोरी है जिसे 14 जनवरी को थिएटरों में रिलीज किया जाएगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3AYMFhC
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments