Responsive Ad

एक्टिंग के साथ साथ राइटिंग में दिलचस्पी रखती है अभिनेत्री ज़ोया हुसैन

मुंबई। हम सबने उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'मुक्केबाज़' में बहुत पसंद किया था और उनके वेब डेब्यू शो ' ग्रहण' में उन्होंने फिर से एक बार सबका दिल जीता। अभिनेत्री ज़ोया हुसैन अब वेब और फिल्म दोनों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। 

उनकी पहली फिल्म में वह बॉक्सर के रोल में नज़र आयी और पहले वेब शो में एक आईपीएस अफसर। दोनों ही काफी डिमांडिंग रोल थे। इन रोल से कैसे वह अपने आप को बाहर कर पाती है, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "यह प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है। ग्रहण के लिए मैंने बहुत तैयारी  की थी। मैंने बहुत वर्कशॉप करि थी। मुझे लगता है यही वर्कशॉप आपको रोल से बाहर आने में मदद करती है क्योंकि आपको यह सिखाती है कब स्विच ऑन करना है और कब किरदार से स्विच ऑफ। इसके साथ साथ , आपकी  निजी ज़िन्दगी भी होती है जो आपको आपके किरदार से बाहर लाने में मदद करती है। घर के काम में बिजी रहकर आप ऐसा कर पाते हो।"

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

फिल्मों से वेब के लिए ट्रांजीशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दोनों ही माध्यम एक दूसरे से बहुत अलग है और यह मैंने महसूस किया जब मैंने दोनों में काम किया। फिल्मों में मुझे लगता है आपकी एक्टिंग सुनने पर निर्भर करती है। आप के पास एक अच्छा को-एक्टर हो और अच्छा डायरेक्टर हो, आपको सिर्फ उन्हें सुनना होता है और आधा काम हो जाता है।“  

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन वेब शो में आपको एहसास होता है की एक्टिंग इस से बहुत ज्यादा कुछ होती है। 8 एपिसोड सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करते है। वेब मैं आप काफी कुछ एक्स्प्लोर कर पाते हो। लेकिन यह आपका काफी समय लेता है और फिजिकली ड्रेन करता है।"

यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना

अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं फिल्म और वेब दोनों को एक्सप्लोर करना चाहती हूँ। इसके साथ साथ, मुझे राइटिंग में दिलचस्पी है और मैं अपनी  खुद की कहानियां लिखती हूँ। मैं एक दिन राइटर बनना चाहती हूँ। मुझे लोगों की कहानियां पसंद है और उनकी ज़िन्दगी में ट्रांसइटरी फेज। मुझे लगता है राइटर को इन कहानियां को एक्सप्लोर करना चाहिए।"

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2TV3qu2
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments