बेटे अरहान के विदेश जानें से दुखी मलाइका अरोड़ा, बोलीं- 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है'
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बखूबी अपनी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चलती हैं। मलाइका अपने परिवार के साथ-साथ अपने काम को पूरा वक्त देती हैं। खासकर अपने बेटे अरहान खान संग वो काफी काफी वक्त बिताती हैं। अक्सर दोनों को साथ में लंच और डिनर पर नानी के घर जाते हुए स्पॉट किया गया है। लेकिन अब मलाइका अरोड़ा अकेली पड़ जाएंगी। पहले ही पति अरबाज खान संग तलाक होने के बाद मलाइका दूसरे घर में शिफ्ट हो गई थीं। इस वक्त वो सबसे ज्यादा अपने बेटे अरहान के सबसे ज्यादा करीब थीं।
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान के जानें से पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंंने अपने बेटे संग एक तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में मलाइका और अरहान खिड़की पर खड़े होकर बाहर की ओर देखते हुए नज़र आ रहे थे। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा था कि अब जब हम दोनों ही एक नए और अनदेखे सफर पर जा रहे हैं। तो इसमें घबराहट, डर, दूरी नए अनुभव हैं। मैं बस इतना कह सकती हूं मुझे तुम पर गर्व है अरहान। तुम उड़ो और अपने सपनों को खुलकर जी लो। तुम्हें मैं अभी से याद कर रही हूं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Dv6X4b
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments