शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता पहुंची सैलून, लोगों ने किया ट्रोल, यूजर बोले- इनको फर्क नहीं, जीजा जेल में, ये सैलून में'
मुंबई। अश्लील वीडियोज मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कई सेलेब्स शिल्पा के सपोर्ट में आ गए हैं, तो कुछ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हाल ही शिल्पा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में भावुक अपील की थी। इसी बीच शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। शमिता को हाल ही सैलून जाते देखा गया और इसके चलते ट्रोल्स उन्हें आड़े हाथों ले लिया।
सैलून गईं शमिता शेट्टी
दरअसल, हाल ही में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को सैलून जाते देखा गया। वह जुहू स्थित एक सैलून में डेनिम शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आईं। वह जल्दबाजी में सैलून की तरफ बढ़ती दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात को लेकर शमिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : Raj Kundra की गिरफ्तारी के बीच Kapil Sharma का वीडियो हो रहा है वायरल ,कमाई को लेकर किया था सवाल
'जीजा जेल में और ये सैलून में'
एक यूजर ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा,'कुछ भी हो जाए लेकिन स्टाइल में रहने का।' एक अन्य यूजर ने लिखा,'परिवार से ज्यादा सैलून जाना जरूरी है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा,'चलो अपने जीजू के बहाने इनको कुछ पब्लिसिटी तो मिल रही है।' एक यूजन रे लिखा,'इनको कोई फर्क नहीं, जीजू जेल में हैं... जीजू इनको लन्च कराने वाले थे।' एक दूसरे ट्रोलर ने लिखा,' जीजू के पैसे पर ऐश करती है और आज जीजू जेल में हैं और 'साली' पार्लर में है।' दूसरे यूजर ने लिखा,'इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा,'जीजा जेल में और ये सैलून में।' हालांकि कई यूजर्स ने ऐसे लोगों को लताड़ भी लगाई, जो शमिता को ट्रोल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : Shamita Shetty अभी तक क्यों हैं सिंगल? एक्ट्रेस बोलीं- प्यार पर भरोसा है लेकिन शादियों में जो हो रहा है...
शिल्पा को किया था सपोर्ट
गौरतलब है कि इससे पहले शमिता ने ही सबसे पहले बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट किया था, जब राज कुंद्रा को जेल जाना पड़ा। शमिता ने शिल्पा की मूवी 'हंगामा 2' को सपोर्ट करते हुए लिखा,'ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुंकी... 14 साल बाद आपकी फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज के लिए। मुझे पता है कि आपने और पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है। आपको मेरा प्यार। आपने बहुत कुछ किया है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप स्ट्रांग हैं। ये समय भी गुजर जाएगा। आपको और 'हंगामा 2' की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3A6wGgE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments