मैं फिल्म और वेब शो दोनों को एक साथ एक्सप्लोर करना चाहती हूँ, ज़ोया हुसैन
मुंबई। अभिनेत्री ज़ोया हुसैन ने अपनी पहली फिल्म 'मुक्केबाज़' से लोगो को इम्प्रेस किया था और तब से वह काफी वैरायटी ऑफ़ रोल्स करती नजर आयी है। अभी हाल ही में उन्होंने अपना वेब डेब्यू किया शो 'ग्रहण' के साथ और उसमे भी उन्होंने जमकर प्रशंसा बटोरी। ज़ोया ने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत अपने रोल्स के बारे में और बहुत कुछ।
ये खबर भी पढ़े: इस मंदिर में लकवाग्रस्त मरीज 7 दिन में हो जाता हैं ठीक, जानिए कैसे?
इतने छोटे से करियर स्पेन में उन्होंने काफी वैरायटी ऑफ़ रोल्स निभा लिए है, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, " सच बताऊं तो जो फिल्म और रोल्स मुझे ऑफर होते है, मैं उन्ही में से चुनती हूँ। मैं जानकर ऐसा नहीं कर रही हूँ। लेकिन मैं वही रोल के लिए हाँ करती हूँ जो मुझे उत्साहित करते है, जिसमे मैं कुछ और ऐड कर सकती हूँ। ऐसे रोल जो मेरी लाइफ में कोई वैल्यू बढ़ाते है। “
उनके वेब डेब्यू शो 'ग्रहण' के लिए उन्हें काफी सराहना मिली। इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ग्रहण शो के लिए हमने बहुत प्रेप की थी। जब हम सेट पर पहुंचे थे उस से पहले मैं अपने रोल के लिए पूरी तरह से तैयार थी। मैं शो में एक आईपीएस अफसर के रोल में नज़र आयी तो मैं उसके किरदार से लोगों को रिलेट करवाना चाहती थी। मैं अपने शो को वही नार्मल फीमेल ओरिएंटेड कहानी नहीं दिखाना चाहती थी। अगर ऑडियंस एक फिक्शनल करैक्टर से रिलेट कर लेती है तो वह पूरे शो की जर्नी में उसके साथ रहती है। “
ये खबर भी पढ़े: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
पिछले डेढ़ साल से हर जगह सिर्फ ott प्लेटफार्म का बोलबाला है। क्या वह भी अब सिर्फ वेब शो ही करेंगी, इसपर उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म और वेब शो दोनों को एक साथ एक्सप्लोर करना चाहती हूँ। मुझे वेब शो करके बहुत मजा आया। आप वेब पर बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हो। इसलिए मैं सिर्फ एक माध्यम के साथ बंधना नहीं चाहती।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3A94GsZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments