धमाल मचा रहा हैं राखी सावंत का गाना "लॉकडाउन"
मुंबई। राखी सावंत इन दिनों लगातार सूर्खियां बटोर रहीं हैं। "ड्रीम में मेरी एंट्री" गाने से धमाल मचाने के बाद राखी अब अपने नए गाने "लॉकडाउन" से धमाका कर रहीं हैं। उनका नया म्यूजिक वीडियो "लॉकडाउन" रविवार को रिलीज़ किया गया जिसमें वो अभिनेता सलमान शेख के साथ नजर आ रहीं हैं।
इस गाने में राखी के लटके झटके देखकर फैंस दीवाने हो गएं है। गाने को बहुत ही धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। लॉकडाउन सॉन्ग को भानु पंडित और अनीता भट्ट ने गाया है। लिरिक्स भी भानु पंडित ने ही लिखा है, जबकि फिरोज ए खान ने इसे डायरेक्ट किया है।
गाने के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राखी ने गाने के रिलीज होने की जानकारी दी। गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राखी का एक से एक बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने को आत्मा म्यूजिक के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
बता दें इससे पहले राखी राज कुंद्रा के केस में अपना बयान देकर चर्चा में बनी थी, उन्होंने कहा था कि राज कुंद्रा बिजनेसमैन है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो ऐसी हरकत नहीं कर सकते हैं, उन्हें फसाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
"लॉकडाउन" से पहले राखी "ड्रीम में मेरी एंट्री" सॉन्ग में नजर आयीं थी, जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिले, और राखी का यह गाना सुपरहिट बन गया। और अब जिस तरह से "लॉकडाउन" गाने को प्रतिक्रिया मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि गाना जल्द ही राखी के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2V5shMn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments