Responsive Ad

ऋचा चढ़ा और रोनित रॉय की सीरीज 'कैंडी' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबई। वूट सेलेक्ट एक नए थ्रिलर शो के साथ आ रहे है जिसका नाम है 'कैंडी' . सीरीज में ऋचा चढ़ा और रोनित रॉय लीड रोल में  नजर आने वाले है।इसका टीजर अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और ऑडियंस को काफी पसंद आया था। अब फाइनली सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और यह 8 सितम्बर को वूट पर होगी रिलीज़। 

ये खबर भी पढ़े: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

ऋचा ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "कैंडी | ऑफिशल ट्रेलर : इस शहर में , सबके अपने सीक्रेट्स है। जानिए आखिर क्या है वह विद #कैंडी ऑन वूट, हमारी नई ओरिजिनल सीरीज #अनरैप द सिन ऑफ़ रुद्रकुंड 8 सितम्बर को सिर्फ वूट सेलेक्ट पर। “

 इस सीरीज को आशीष आर शुक्ला ने डायरेक्ट किया है और इसे ऑप्टिमीसटिक्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।शो की कहानी एक फिक्शनल शहर रुद्रकुंड की है जो एक हिल स्टेशन है। यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमे सस्पेंस, डर, उम्मीद सब नजर आएगा। 

ये खबर भी पढ़े: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

ऋचा सीरीज में एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगी और रोनित रॉय एक टीचर के रोल में। सीरीज  का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। लग रहा है यह सस्पेंस ड्रामा अंत तक ऑडियंस को अपनी सीट से उठने नहीं देगा . 

 ऋचा के बॉयफ्रेंड अली ने भी ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "मैं इस सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। पूरी टीम को बहुत सारा प्यार और लक। क्या ट्रेलर है ! और ऋचा मैं यह शो तुम्हारे साथ बैठ कर देखने वाला हूँ। “

 सीरीज  8 सितंबर को वूट पर रिलीज होने जा रही है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3zzFLPu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments