Sanjeevanitoday
ऑडियंस का प्यार ही मेरे लिए असली ट्रॉफी थी- जीशान खान
मुंबई। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियालिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में कंटेस्टेंट्स जीशान खान की हाल ही प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ हाथापाई हुई, जिसके बाद बिग बॉस ने जीशान को घर से बाहर निकाल दिया।
ये खबर भी पढ़े: संरक्षण का अनूठा ढंग, पालघर में तेंदुओं की पूजा करते हैं ग्रामीण
जीशान के घर से बेघर होने पर ऑडियंस बिगबॉस के इस फैसले पर सवाल उठा रही थी। ऑडियंस के साथ ही कुछ स्टार्स भी जैसे- सूयश रॉय और गौहर खान भी बिगबॉस के इस फैसले से सहमत नहीं थे, और इसके बारे में इन सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था।
बिगबॉस हाउस से बाहर आने के बाद जीशान ने न्यूज़ हेल्पलाइन की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि ऑडियंस का प्यार ही उनके लिए असली ट्रॉफी है और उन्हें लगता है कि ये ट्रॉफी वह बिगबॉस हाउस से पहले ही लेकर बाहर आ गएं।
जीशान ने कहा, "सूयश रॉय हो या गौहर खान, यहाँ तक की पूरी जनता ने मेरे लिए आवाज उठायी। मुझे लगता है कि इन सबके लिए थैंक्यू एक बहुत छोटा सा शब्द है। जनता सब देख रहीं हैं। मैं बहुत ही ग्रेटफुल हूं कि मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया गया। मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं।"
ये खबर भी पढ़े: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
उन्होंने आगे कहा, "मैं थैंक्यू के अलावा और कुछ कह नही सकता पर मुझे ये लगता है कि इतने ज्यादा प्यार के लिए थैंक्यू बहुत ही छोटा सा शब्द है। अगर मैं उन सबके लिए कुछ कर पाता, जो लोग मुझे प्यार दे रहें हैं और सपोर्ट कर रहे हैं, तो मैं यकीनन सबके लिए कुछ ना कुछ करता।"
दर्शकों का धन्यवाद करते हुए जीशान ने कहा, "गाइज़ आपके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू। एक चीज जो मैं आप सबको बता दूँ कि यहीं मेरी ट्रॉफी है, इसी प्यार के लिए मैं अंदर गया था। मुझे ऐसा लग रहा है कि बीच से ही मैं ये ट्रॉफी लेकर बाहर निकल आया।"
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/38nt3aj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments