'कैप्री में बैचलरेट पार्टी, मेहंदी मां के पुरखों के घर में,' जान्हवी कपूर ने किया अपनी ड्रीम वेडिंग का खुलासा
मुंबई। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासे किए हैं। एक बातचीत में जान्हवी ने बताया कि वे चाहती हैं कि उनका दूल्हा काफी समझदार हो, क्योंकि ऐसे व्यक्ति से अभी तक मिली नहीं हैं। साथ ही अपनी बैचरलेट पार्टी वह एक यॉट में कैप्री पहनकर सेलेब्रेट करना चाहती हैं। आइए जानते हैं और क्या—क्या सपने हैं एक्ट्रेस के अपनी वैडिंग को लेकर—
हर फंक्शन में अलग होगी ड्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि ब्राइड्समेड्स के लिए वह अपनी मित्र तनीषा संतोषी, बहन खुशी कपूर और उनकी सौतेली बहन अंशुला को शामिल करना चाहती हैं। इस दौरान बहन खुशी और पिता बोनी कपूर इमोशनल हो जाएंगे, इसलिए अंशुला सबकुछ संभाल लेगी। वहीं, अपनी शादी में वह कांजीवरम या पट्टू पवादी सारी पहनेंगी। इसकी थीम सोने और हाथी दांत पर बेस्ड होगी। मेहंदी की रस्म के दौरान पिंक कपड़े और संगीत में येलो ड्रसेज पहनेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yinXYm
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments