तापसी पन्नू ने नैनीताल में मनाया जन्म दिन, साथियों ने गाया ‘हम भी अगर तापसी होते...’
नैनीताल। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस वर्ष अपना 34वां जन्म दिन यहां मनाया। इस मौके पर उनके साथी कलाकारों ने जन्म दिन मनाते हुए ‘हम भी अगर बच्चे होते..’ की तर्ज पर ‘हम भी अगर तापसी होते, बाल हमारे होते कर्ली-कर्ली, और खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे पन्नू...’ गाया।
तापसी ने नैनीताल के करीब एक रिजॉर्ट में सुबह के सूर्याेदय को देखते हुए अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए प्रोत्साहित करने वाले शेर के साथ अपने जीवन के नए साल कुछ अलग करने का संकल्प लिया है। तापसी ने लिखा है, ‘पिछला हफ्ता कठिन, मुश्किल वाला रहा है, लेकिन इस सूर्योदय और इस नए साल के साथ मैं फिर से यह देखने की ताकत जुटाऊंगी कि मेरे लिए जीवन में क्या है, क्योंकि ‘उठो तो ऐसे उठो, फख्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे’ इस पोस्ट पर उनकी बहन सहित कई फिल्मी कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के गर्भ में बच्चा क्यों मारता है लात, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
उल्लेखनीय है कि तापसी इन दिनों नैनीताल में अपने प्रोडक्शन ‘आउट साइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग के लिए आई हुई हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3yleKyz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments