कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जारी हुआ प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का नया पोस्टर
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' काफी समय से चर्चा में है। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस पोस्टर में अभिनेत्री पूजा हेगड़े पियानो बजाते हुए नजर आ रही हैं और प्रभास उनके पास खड़े होकर उन्हें निहार रहे हैं। फिल्म के इस नए पोस्टर को पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में जारी किया गया हैं , जिसे प्रभास ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। प्रभास ने फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा-'आपके लिए जारी किए गए इस गॉर्जियस पोस्टर के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट करें #राधे श्याम!'
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
फिल्म के इस नए पोस्टर्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिलेगी। यह पहला मौका में जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी। प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य बताया गया है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म 'राधे श्याम' राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हैं। फिल्म 'राधे श्याम' को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3kEbqsw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments