Responsive Ad

हंसा का किरदार प्ले करना मेरे लिए स्ट्रेस बस्टर होता है, सुप्रिया पाठक

मुंबई। सुप्रिया पाठक ने हमें आज तक कई बेहतरीन किरदार दिए है। शो 'खिचड़ी' में हंसा पारेख से लेकर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में धनकोर बा तक , उन्होंने हर किरदार के साथ अपनी वेर्सटिलिटी प्रूव की है। अभी फिलहाल वह अपनी लेटेस्ट रिलीज़ 'मिमी' की सफलता को एन्जॉय कर रही है। उन्होंने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बातचीत अपने किरदार और अपने आने वाले वेब शो कार्टेल को लेकर। 

ये खबर भी पढ़े: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच

इतने सारे रोल स्क्रीन पर अदा करना और वह भी हर रोल को बखूबी अदा करना कोई आसान बात नहीं होती। अपने अलग अलग रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस दुनिया में अलग अलग तरह की औरतों को स्क्रीन पर दिखाने का प्रयत्न करती हूँ। मैं किरदार को उनके प्रॉस्पेक्ट से देखती हूँ और जो वह फील करती है वह स्क्रीन पर दर्शाती हूँ। मुझे ऐसे ऐसे विभिन्न किरदारों को प्ले करने में बहुत मजा आता है। “

सुप्रिया पाठक एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर है  और वह कमाल की अभिनेत्री है। डांस और एक्टिंग में से उन्हें क्या पसंद है, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, "डांस और एक्टिंग क्रिएटिव प्रोसेस के दो अलग अलग आस्पेक्ट है। मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है लेकिन डांस की ट्रेनिंग ने ही मुझे एक्टिंग में मदद की। मैंने एक्टिंग के लिए कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली पर नालंदा यूनिवर्सिटी में मेरी डांस की ट्रेनिंग ने मुझे एक्सप्रेशन इमोट करना सिखाया जो मैं अपनी एक्टिंग में करती हूँ। “

ये खबर भी पढ़े: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान

फिल्म मिमी के लिए उन्होंने हाँ कैसी कही, इसपर बात करते हुए उन्होंने बताया, "फिल्म का कास्टिंग डायरेक्टर वैभव मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आया। मैंने उस से कहा मैं फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर का काम देखना चाहती हूँ। लेकिन जैसे ही मैं लक्ष्मण से मिली और मैंने फिल्म की कहानी सुनी, मैंने फैसला कर लिया था मैं यह फिल्म का हिस्सा जरूर बनूँगी। वह एक बहुत ही सच्चे इंसान है और मुझे मालूम था वह एक सच्ची फिल्म बनाएंगे। “

उनकी आने वाली वेब सीरीज कार्टेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "शो में मैं एक बहुत ही शक्तिशाली महिला के किरदार में दिखूंगी जो मुंबई की आंग्रे परिवार की प्रधान है। वह एक माफिया हेड है जो मर्दों की इस दुनिया में अपनी जंग लड़ रही है। वह इतनी शक्तिशाली होने के साथ साथ अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखती है। "

अपने सबसे चहेते किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे अपने सभी किरदार बेहद पसंद है। वे सब मेरे बच्चों जैसे है। मैंने उन्हें बनाया है। लेकिन हंसा का किरदार प्ले करना मेरे लिए स्ट्रेस बस्टर होता है। "

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3C7P8Hz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments