Responsive Ad

मैं और दिशा एक-दूसरे के लिए बहुत लकी है- राहुल वैद्य

मुम्बई। राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक है। अपनी शादी के बाद से ही दोनों लगातार सूर्खियों में बने रहते हैं। राहुल का मानना है कि वो और दिशा दोनों ही एक-दूसरे के लिए बहुत लकी है। 

इस बात का खुलासा राहुल ने न्यूज़ हेल्पलाइन की टीम से बातचीत करते हुए किया। शादी के बाद से ही राहुल के पास भी एक से एक बेहतरीन प्रोजेक्ट के ऑफर आ रहें हैं और वहीं दिशा को भी एक बड़ा शो ऑफर हुआ है। दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त चल रहें हैं। 

हाल ही में न्यूज़ हेल्पलाइन से बात करते हुए राहुल ने कहा कि मैं और दिशा एक-दूसरे के लिए बहुत लकी रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरी वाइफ का शो आ रहा है। आप लोग जरूर देखिएगा। सोनी चैनल पर रात 8 बजे। हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत लकी रहें हैं। मैं बेहद खुश हूं। शो बहुत ही शानदार होने वाला है।"

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

पत्नी दिशा को उनके शो "बड़े अच्छे लगते हैं 2" के लिए बधाई देते हुए राहुल ने कहा, "ऑल द बेस्ट माई स्वीटहार्ट।" बता दे कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 शो का पहला एपिसोड 30 अगस्त को सोनी चैनल पर टेलीकास्ट किया गया। शो में दिशा परमार और नकुल मेहता लीड रोल में है। 

दिशा परमार और राहुल वैद्य 16 जुलाई को शादी के बंधन मे बंधे थे। इन कपल ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2WD1Wpq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments