"मैंने 'तंदूर' शो में अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है ", तनुज विरवानी
मुंबई। उल्लू ऐप पर शो 'तंदूर' 23 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है जिसमे रश्मि देसाई और तनुज विरवानी लीड रोल में नजर आने वाले है। शो की कहानी 1995 में दिल्ली में हुए एक हादसे पर आधारित है जहाँ एक पॉलिटिशियन पति ने अपनी बीवी का खून किया था। तनुज शो में वही पति साहिल शर्मा के किरदार में नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़े: अजब- गजब: दुनिया की ये 5 जगह, जहां पर नहीं होती कभी रात
तनुज ने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बातचीत शो और अपने किरदार को लेकर। शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने से पहले तंदूर कांड के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं यह नहीं कहूंगा की मैंने बहुत एन्जॉय किया क्योंकि यह एक बहुत सीरियस कहानी है लेकिन मुझे टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। “
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं कहूंगा मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूँ की लॉकडाउन के बाद जब किसी के पास काम नहीं था,मुझे यह शो करने का मौका मिला। एक बार जब प्रोजेक्ट ऑन हो गया मुझे इस किरदार के लिए अपने आप को तैयार करना था। साहिल ज्यादा सुन्दर दिखने वाला लड़का नहीं था इसलिए उसकी इनसिक्योरिटी उसके पार्टनर पर निकलती है। मैंने तंदूर शो में अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है।
ये खबर भी पढ़े: .. तो इस वजह से महिलाएं पेट में कोई बात नहीं पचा सकती, जानिए
आज तक मैंने किसी भी किरदार के लिए ऐसा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन नहीं किया। मैंने काफी वजन बढ़ाया था इस रोल के लिए। मुझे लगता है फिजिकल अपीयरेंस से काफी फ़र्क पड़ता है , क्यूंकि आप फिर वैसे ही सोचने लग जाते हो। “
ऐसा डार्क किरदार निभाने के बाद, कितना मुश्किल था उस से बहार आना, इसपर उन्होंने कहा, "मैंने अक्सर एक्टर को कहते सुना है कि किरदार आपके साथ रह जाता है। लेकिन मैं लकी था मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। सेट पर हमेशा सीरियस वाइब होती थी लेकिन मैं अपनी मस्ती कर लेता था। मेरा काम एक्शन और कट के बीच रहता था। मैं सिर्फ वही कर रहा था जो कागज पर लिखा गया था। “
उन्होंने आगे कहा, "मैं जो भी किरदार निभाता हूँ उसको कभी जज नहीं करता हूँ। मेरे लिए साहिल शर्मा हमारी कहानी का हीरो था और मुझे उस रोल को बखूबी निभाना था। “
शो में अमित रियान, कमल मलिक, सोनल परिहार, श्याम मशालकर और रवि गोसाई भी नजर आएंगे। शो 23 जुलाई को उल्लू ऐप पर स्ट्रीम करेगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BxeFKe
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments