रिलीज हुआ 'वूट सिलेक्ट फिल्म फेस्ट' में स्क्रीन की जा रही फिल्म 'लव इन द् टाइम्स ऑफ कोरोना' का टीजर विडियो
मुंबई। कोरोनावायरस के चलते डिजीटल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म वूट 'वूट सिलेक्ट फिल्म फेस्ट' लेकर आया है। इस फिल्म फेस्टिवल में कई शॉर्ट फॉर्मेट, लॉन्ग फॉर्मेट और रीजनल फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फिल्म फेस्टिवल का प्रीमियर 24 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा।
इस वूट सिलेक्ट फिल्म फेस्ट में बॉलीवुड कलाकारों की फ़िल्मों को भी स्क्रीन किया जाना हैं जिसकी जानकारी वूट सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दे रहा है। इसी बीच फिल्म 'लव इन द् टाइम्स ऑफ कोरोना' के टीजर विडियो को शेयर किया गया। लॉकडाउन के दौरान की तीन कहानियों को इस फिल्म में दिखाया जा रहा है। दिपनिता शर्मा, आदिल हुसैन, शेखर रवजियानी, शिबानी दांडेकर और नताशा रस्तोगी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
इस फिल्म को इंद्रानी रे द्वारा डायरेक्ट किया गया है वहीं तन्वी गांधी ने फिल्म क़ प्रोड्यूस किया है। फिल्म के टीजर विडियो में सभी कलाकारों के इंट्रो को ब्लैक एंड व्हाइट विडियो के जरिए दिखाया गया। वहीं विडियो में लाकडाउन के दौरान उनकी परेशानियों को दिखाने की कोशिश की गई। इस टीजर विडियो पर कमेंट करते हुए कई सेलेब्स ने अपनी उत्सुकता जाहिर की। फिल्म की स्क्रीनिंग 27 जुलाई के दिन की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज
जानकारी दें दे कि, वूट फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेंस विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' और नीना गुप्ता की शॉर्ट फिल्म 'आदि सोनल' की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फिल्म फेस्टिवल में हिना खान, अमित सियाल, चंकी पांडे, दिपनिता शर्मा, आदिल हुसैन, शेखर रवजियानी, शिबानी दांडेकर, नताशा रस्तोगी, रहात काजमी और अनुष्का सेन जैसे कलाकारों की शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3y2D7AG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments