आर्थिक तंगी से गुजर रही शगुफ्ता अली ने बयां किया दर्द, बताया- 'घर चलाने के लिए बेची कार और ज्वैलरी'
नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की मार आम से लेकर खास तक झेली। लॉकडाउन का असर सिनेमा जगत और कलाकारों पर साफ देखने मिला। कई मशहूर चेहरों ने आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड तक कर लिया। वहीं कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनके पास घर चलाने और बीमारी के इलाज तक के लिए पैसे नहीं है। इनमें से एक हैं एक्ट्रेस शगुफ्ता। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में और टीवी के सीरियल्स में काम किया है। इन दिनों शगुफ्ता आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास घर चलाने के लिए अपनी गाड़ी और ज्वैलरी तक बेच दी, लेकिन वक्त के साथ हालत और भी खराब हो गए।
आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं एक्ट्रेस शगुफ्ता अली
एक पत्रिका से खास बातचीत करते हुए शगुफ्ता ने बताया कि 'पिछले चार सालों से वो संघर्ष कर रही हैं। 1-2 साल तक उन्होंने चीज़ों को बिगड़ने से संभाला लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से जब लॉकडाउन हुआ तो परिस्थितियां खराब होती चली गई। शगुफ्ता ने बताया कि पिछले 4 साल से उनके पास काफी कम काम था। घर में जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी और ज्वैलरी को बेच दिया।
कुछ समय तक वो ठीक ढंग से चीज़ों को मैनेज करती रही। लेकिन 1 साल से उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी जो भी जमा पूंजी थी तो पूरी खत्म हो गई। शगुफ्ता बताती हैं कि पहले वो लोगों से मदद मांगना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि चीज़ों को बेचकर वो परिस्थितियां ठीक कर सकती हैं। काम मिल जाएगा तो वो फिर से चीज़ों को जोड़ लेंगी।'
यह भी पढ़ें- साधना की इस फिल्म के लिए दिए स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे धर्मेंद्र, एक्ट्रेस संग तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात
4 साल से हैं परेशान
अभिनेत्री ने आगे बताया कि 'जब से महामारी ने दस्तक दी। तब से ही चीज़ें और खराब होती चली गईं। उन्हें ऐसा लगने के लगा था कि ये मनुष्य के लिए प्रस्ताव है भगवान के निपटारे का। कुछ लोग 1 साल से इन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन वो 4 सालों से इस मुश्किल वक्त से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि एक साल में जो लोगों का हाल हुआ है। वो उनका चार सालों में हुआ है।'
यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा कपड़ों की वजह से हुईं ट्रोल , ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बताया असली हीरो
क्यों नहीं ली CINTAA से मदद
सिंटा से मदद लेने पर एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने बताया कि 'वो सिंटा से मदद नहीं ले सकती हैं, क्योंकि जो यूनियन है वो एक निश्चित राशि की ही मदद कर सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सोनू सूद से भी मदद मांगी लेकिन उनका संगठन वित्तीय खर्च में कोई हेल्प नहीं करता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सिंटा ने उनसे संपर्क किया था लेकिन वह उनकी मदद नहीं ले सकती क्योंकि जो पैसे वो देते हैं। वो किसी भी चीज़ के लिए पूरी नहीं है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी सिंटा की सदस्य रह चुकी हैं। वो बहुत अच्छे से जानती हैं कि वहां से एक निश्चित ही राशि मिलती है। जिससे कोई भी समाधान नहीं हो सकता है।'
नहीं करा पा रही हैं मां का इलाज
आपको बता दें अभिनेत्री को 20 साल पहले पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है। उन्हें 9 कीमोथेरेपी सेक्शन से गुजरना पड़ा था। ऐसे शगुफ्ता ने कैंसर को मात दी थी। वहीं अब उनकी सेहत खराब होती जा रही है। उनके साथ उनकी मां भी रहती हैं जो कि 73 साल की हैं। जो कि काफी बीमार रहती हैं। ऐसे में शगुफ्ता अली मां के इलाज के लिए पैसे जुड़ने में लगी हुईं हैं। शगुफ्ता ने अपनी मां की हालत के बारें में बताया कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है, क्योंकि उन्हें डायबिटीज, गठिया और घुटने संबंधी समस्या है। वह अपनी मां को डॉक्टर के पास ले जाने में पूरी तरह से असर्मथ हैं।
टीवी सेलेब्स ने मांगी एक्ट्रेस के लिए मदद
शगुफ्ता अली की हालत जानकर टीवी के कई सेलेब्स उनकी मदद के लिए आगे आए। बिग बॉस 14 फेम शार्दुल पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि 'वे सभी से निवेदन करते हैं कि कोई भी उनकी मदद करे।' साथ ही शार्दुल ने एक्ट्रेस की पूरी बैंक डिटेल भी शयेर की है। शार्दुल ने इस ट्वीट में अली गोनी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, जान कुमार सानू, जैस्मिन भसीन और विंदू दारा सिंह को टैग किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ApFjUy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments