आर माधवन ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'डीकपल्ड' की शूट की ख़त्म
मुंबई। आर माधवन ने साल 2018 में शो 'ब्रीथ' के साथ ott डेब्यू किया था और अब वह फिर से एक बार ott पर अपनी नयी सीरीज के साथ नजर आने वाले है। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डीकपल्ड' में नजर आएंगे जिसके पहले सीजन की शूट उन्होंने ख़त्म कर दी है।
ये खबर भी पढ़े: इस गांव की महिलाएं नहीं रखती करवाचौथ का व्रत, अगर रख लें तो उजड़ जाता हैं उनका सुहाग
सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एंड इट्स अ रैप फॉर डीकपल्ड सीजन 1 ऑन नेटफ्लिक्स। इस फोटो में हम उनके हाथ में एक किताब देख सकते है जिसे सीरीज में उनके किरदार आर्य अय्यर ने लिखी है।
डीकपल्ड एक रोमांटिक कॉमेडी है जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इसमें माधवन के साथ सुरवीन चावला लीड रोल में नजर आएँगी। सीरीज में वह एक अमीर आदमी के किरदार में नजर आएंगे जो एक लेखक होता है लेकिन सफल लेखक नहीं। सुरवीन एक कामयाब कॉर्पोरेट वर्कर के किरदार में नजर आएँगी। यह कहानी एक कपल की है जो अपने बिखरते रिश्ते को ठीक करने की कोशिश में लगे होते है।
ये खबर भी पढ़े: सड़कों पर खींची जाने वाली पीली और सफेद लाइन क्या काम आती है? जानिये
सीरीज को मनु जोसेफ ने लिखा है और हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। इसको बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ऑडियंस माधवन और सुरवीन की पैरिंग देखने के लिए काफी उत्साहित है। फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट रिवील नहीं की गयी है।
वर्कफ्रंट पर, माधवन अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'राकेट्री :द नाम्बी इफ़ेक्ट' में नजर आएंगे। यह फिल्म नाम्बी नारायणन , एक पूर्व साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर की ज़िन्दगी पर आधारित है जो एक स्कैंडल में फस गए थे। फिल्म को लिखा, डायरेक्ट और प्रोडूस माधवन ने किया है।
फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज़ होगी : इंग्लिश ,हिंदी ,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3wUKZ6c
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments