रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का गाना 'तुमसे प्यार है' का पोस्टर हुआ रिलीज़
मुंबई। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला दोनों ही बिग बॉस हाउस के बाद से देश भर के लोगों के चहेते कपल बन गए है। उनके चाहने वाले उन्हें एक साथ देखना पसंद करते है और अब वह दोनों फिर से एक साथ आएंगे नजर म्यूजिक वीडियो में जिसका नाम है 'तुमसे प्यार है '. रुबीना ने अपने गाने का पोस्टर किया सबके साथ शेयर।
ये खबर भी पढ़े: आखिर क्यों मधुमक्खी से डरते हैं हाथी, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
पोस्टर शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, "#तुमसे प्यार है - देखिये हमारे रोमांटिक गाने का पोस्टर, गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। अब देखते है क्या आप लोग गाने की रिलीज़ डेट गेस कर पाते है या नहीं ?”
अभी हाल ही में रुबीना ने अपनी इस प्रोजेक्ट के बारे में सबको इन्फॉर्म किया था और तब से उनके फैंस गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे है। फाइनली गाने का पोस्टर रिलीज हो गया है। गाने को विशाल मिश्रा ने गाया और कंपोज़ किया है। इसके बोल विशाल और कौशल किशोर ने लिखे है और वीडियो को डायरेक्ट ट्रू मेकर्स ने किया है। गाने की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गयी है।
यह रुबीना और अभिनव का एक साथ दूसरा म्यूजिक वीडियो है। इस से पहले दोनों नेहा कक्कड़ के गाने 'मरजानेया' में नज़र आये थे।
दोनों ने बिग बॉस हाउस के अंदर अपनी लाइफ का कड़वा सच सबको बताया था कि कैसे दोनों डाइवोर्स लेने की सोच रहे थे लेकिन फिर दोनों को वहां रहकर फिर से प्यार हुआ और तब से उनका रिश्ता मजबूत हो रहा है।
वर्कफ्रंट पर, रुबीना जल्दी ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी फिल्म 'अर्ध'में। फिल्म को पलाश मुच्छल डायरेक्ट करेंगे और इसमें हितेन तेजवानी और राजपाल यादव नजर आएंगे। वही अभिनव कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में नजर आ रहे है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3C2Vvfd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments