बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फीस के अंतर को लेकर बोलीं सोनम, मुझे वह रोल नहीं मिलेंगे और...
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में फीस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनम कपूर जल्द फिल्म ब्लाइंड में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म ब्लाइंड पर बात करते हुए सोनम कपूर ने इंडस्ट्री में कलाकारों के होने वाले फीस के अंतर को लेकर गुस्सा व्यक्त किया है।
सोनम कपूर ने अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे से बातचीत के दौरान कहा, 'यहां फीस का अंतर बेहूदा है। मैं इसके लिए खड़ी हो सकती हूं, लेकिन तब मुझे वह रोल नहीं मिलेंगे और मैं इसके साथ ठीक हूं। मैं इसके साथ मैनेज कर सकती हूं। मैंने पिछले दो या तीन वर्षों में महसूस किया है कि मुझे किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे विशेषाधिकार प्राप्त है, इसलिए मुश्किल विकल्प बनाना वास्तव में कठिन नहीं है।'
सोनम कपूर ने इसके साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ब्लाइंड को लेकर लंबी बात की। उन्होंने कहा, 'हम दोपहर 3 बजे से शूट शुरू कर सुबह के 4 बजे तक शूटिंग करते थे। सोनम ने कहा आंखो में सफेद लेंस लगाकर शूटिंग करना बहुत कठिन था। उस दौरान मुझे कुछ भी दिखाई नहीं देता था। स्कॉटलैंड की थंड में शूट करना भी बहुत बड़ा चैलेंज था मेरे लिए।
यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी
बता दें कि सोनम की फिल्म ब्लाइंड साउथ कोरियन फ़िल्म का रीमेक है। इस फ़िल्म को सुजॉय घोष ने को-प्रोड्यूस किया है। सोनम ने इस फ़िल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की है। सोनम नेटफ्लिक्स पर आयी एके वर्सेज़ एके में भी छोटी सी भूमिका में नज़र आयी थीं। इस फ़िल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ने लीड रोल निभाये थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Urq2SA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments