श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेज दिया था फूलों से भरा ट्रक, फिर हुआ ये !
नई दिल्ली। श्रीदेवी, बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही थीं। उनकी हर एक फिल्में सुपरहिट साबित होन के चलते उन्हें First female Superstar का दर्जा मिला था। 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी (Sridevi) का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। इनके साथ काम करने के लिए बड़े से बड़ा एक्टर लाइन पर खड़े रहने को तैयार रहता था। थेजिसमें बॉलीवुड के बिग बी का नाम भी इसमें शामिल था लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब श्रीदेवी ने इस स्टार के साथ काम करने से भी इंकार कर दिया था। और बिग बी अमिताभ बच्चन ने उन्हें मनाने के लिए फूलों से भरा ट्रक भेज दिया था
दरअसल ये किस्सा उस दौरान का है जब श्रीदेवी की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट साबित हो रही थी। और उन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म चांदनी भी थी। इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में चांदनी के नाम से ही पहचाना जाने लगा। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भले ही लीड रोल में थे लेकिन श्रीदेवी ने सारी लाइमलाइट खुद लूट ली थी। इस फिल्म से उन्हें इतनी पॉपुलर्टी मिली थी कि श्रीदेवी को लोग 'लेडी अमिताभ' तक कहने लगे थे। लेकिन सके बाद भी श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए इंकार कर दिया था।
जब मुकुल आनंद के द्वारा निर्देशित फिल्म 'खुदा गवाह' की स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन को सुनाई थी तब अमित जी ने इस फिल्म में फीमेल एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी को कास्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन श्रीदेवी इसके लिए तैयार नही थी। तब बिग बी ने श्रीदेवी को मनाने के लिए फूलों से लदा एक ट्रक भेज दिया था। ये सारे फूल गुलाब के थे। जो अमिताभ ने उन्हें सेट पर भिजवाए थे।
Read More:- Sonam ने Aishwarya को कहा-आंटी तो कभी Shaidने kereena को 'भैंस', जब बॉलीवुड सेलेब्स के बयानों से मचा बवाल
उस वक़्त श्रीदेवी एक फिल्म के गाने की शूटिंग पर व्यस्त थीं। और शूट के वक्त ही अमिताभ का भेजा हुआ फूलों से भरा ट्रक श्रीदेवी के पास पहुंचा और ट्रक के सारे फूल श्रीदेवी के ऊपर बरसा दिए गए। इस दिलचस्प तरीके से श्रीदेवी के मन को मोह लिया था और उन्होंने खुदा गवाह में अमिताभ के साथ काम करने के लिए हामी भर दी। और इस फिल्म उन्होंने डबल रोल प्ले करने की शर्त रख दी थी। करेंगी। अमिताभ के सामने पहली बार किसी हीरोइन ने डबल रोल करने की मांग की थी। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इस शर्त को माना था और बड़े परदे पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/367znlb
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments