पूरी हुई बॉस्को मार्टिस की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'रॉकेट गैंग' की शूटिंग, छोटे कलाकारों को मिस कर रहे हैं बॉस्को
कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने बालीवुड की पहली 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' फॉर्मेट फिल्म की शूटिंग पूरी की । फिल्म का नाम हैं 'रॉकेट गैंग'। इस फिल्म में आदित्य सील, कबीर सिंह वाली और एक्ट्रेस निकिता दत्ता मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी हैं। पिछले साल ही बाॅस्को ने इंस्टा पोस्ट के जरिए फिल्म के टाइटल को शेयर किया था और फिल्म डायरेक्ट करने की जानकारी दी थी। 'रॉकेट गैंग' यह डांस-हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और बॉस्को की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म भी।
वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। बॉस्को ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। टीम मेंबर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरा होने की खुशी केक कट करते हुए मनाई। बॉस्को फिल्म मेंबर्स और फिल्म के छोटे कलाकारों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें मिस करते दिखे। बॉस्को ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म को बनाने में 2 साल की मेहनत लगाई। कोरोनावायरस के समय में शूटिंग के एक्सपीरियंस को भी बॉस्को ने शेयर किया।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
बॉस्को ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा,' आप सभी कलाकार मेरे इस सपने का हिस्सा बने जो मैं 9 साल से देख रहा था। डायरेक्टर के तौर पर और कोरोनावायरस के समय में इस फिल्म को पूरा करने में मुझे 2 साल का समय लगा। मुझे लग रहा था फिल्म के छोटे कलाकार इन दो सालों में कहीं बड़े ना हो जाए..पर शुक्र है बच्चे वैसे के वैसे ही रहे..मेरे सुपर टैलेंटेड एंजल्स..'
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
इसी के साथ बॉस्को ने अपने माता-पिता के प्यार को बताते हुए लिखा,' मेरी मां की लगातार दुआओं और मेरे पिता जो हमें ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं उनके कारण ही यह संभव हो पाया है!! उम्मीद है जब यह फिल्म रिलीज होगी तो दर्शक कहेंगे 'पैसा वसूल फ़िल्म..'। इस तरह से बॉस्को ने फिल्म के पीछे की मेहनत को बताया और फिल्म की शूटिंग पूरा होने की जानकारी दी। जी.स्टूडिओज प्रोडक्शन द्वारा इस फिल्म को बनाया जा रहा है अब देखना होगा फिल्म कब तक रिलीज की जाएगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3hQW6IS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments