Responsive Ad

फिल्म लूटकेस को पूरे हुए एक साल, कुणाल खेमू ने शेयर किये बेस्ट डॉयलॉग्स कलेक्शन

मुंबई। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर कुणाल खेमू की फ़िल्म लूटकेस पिछले साल रिलीज की गई थी । लुटकेस में मुख्य भूमिका कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज ने निभाया था। फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा डायरेक्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई गई थी।‌ फिल्म की कहानी को राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखा था।

और आज इस फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गए। फिल्म में सभी कलाकारों के किरदारों को खूब पसंद किया गया था। कॉमेडी और क्राइम की इस कहानी को डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज 31 जुलाई 2020 के दिन रिलीज किया गया था। ऐसे में एक साल पूरा होने पर कुणाल खेमू ने फिल्म में अपने बेस्ट डॉयलॉग्स के कलेक्शन को इंस्टा रील विडियो के जरिए शेयर किया और खुशी जाहिर की। बता दें कि, इस फिल्म के रिलीज के बाद कुणाल की पर्फोर्मेंस की चर्चा हर तरफ की गई थी ।

यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी

कुणाल ने विडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,' विश्वास नहीं हो पा रहा है कि लूटकेस फिल्म को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया। नंदन कुमार का किरदार निभाकर और बेहतरीन टीम के साथ काम करने के मौके पर खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं।' कुणाल के साथ-साथ गजराज राव और रसिका दुग्गल ने भी फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर कर एक साल की खुशी जाहिर की।

यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य

फिल्म में कुणाल ने प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहे नंदन कुमार का किरदार निभाया। रसिका दुग्गल ने कुणाल के पत्नी की भूमिका निभाई। विजय राज डॉन के किरदार में नज़र आए। वहीं, गजराज राव नेता की भूमिका में दिखे। रणवीर शौरी का किरदार मुंबई पुलिस में एक एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट बने थे। रसिका दुग्गल और कुणाल खेमू की खट्टी मीठी नोंक-झोंक और क्राइम को रिवील करती कहानी लोगों के बीच खास पहचान बनाती दिखी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3fho3rB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments