करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में पूरे किये 30 साल
फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करती है। अब अभिनेत्री को अपना वह दौर याद आया है जब वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर थी। नब्बे की दशक पर बड़े पर्दे के साथ -साथ दर्शकों दिलों में राज करने वाली करिश्मा कपूर ने उस दौर की अपनी फिल्मों को याद करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें उनकी कई फिल्मों की झलक देखी जा सकती है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "90 के दशक से अब तक की यादें । # 30 इयर्स ऑफ ग्रेटिट्यूट।" वीडियो क्लिप में नब्बे और 2000 के दशक की फिल्मों के करिश्मा कपूर के लोकप्रिय गीतों जैसे 'हीरो नंबर 1', 'कुली नंबर 1', 'दिल तो पागल है', 'जुबैदा', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हम साथ साथ हैं', 'राजा बाबू' और 'अंदाज अपना अपना' आदि का मैशअप दिखाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली के रोजगार बाजार पोर्टल पर जून माह में प्रतिदिन एक हजार ने कराया पंजीकरण
फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में सफलता की उचाइयों को छुआ। उनकी प्रमुख फिल्मों में जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना अपना, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, साजन चले ससुराल, जीत, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वा, दुल्हन हम ले जाएंगे, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, हम साथ-साथ हैं, फिजा, जुबैदा, डेंजरस इश्क आदि शामिल हैं।
इसके अलावा वह छोटे पर्दे के कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आईं हैं, जिनमें नच बलिये, आजा माही वे, हंस बलिये आदि शामिल हैं। इसके अलावा करिश्मा कपूर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में भी नजर आईं हैं। करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी की बात करें तो उसमें काफी उतार चढ़ाव रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शानदार अभिनय की बदौलत सफलता की बुलंदियों को छुआ और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xbBWi7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments