बॉलीवुड के इन 10 स्टार्स की हार्ट अटैक से हुई मौत, एक का नींद के दौरान ही हो गया निधन
नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान हमने कई बड़े स्टार्स को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है। जिनमें से कुछ लोगों की मौत कैंसर से, तो कुछ कोरोना के संक्रमण के चलते हुई थी। अभी हाल ही में मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन भी 30 जून को हो गया। निर्माता-निर्देशक राज कौशल के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमें में है। राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ था। वैसे राज कौशल बॉलीवुड जगत के एक मात्र ऐसे सदस्य नहीं हैं, जिनका निधन अ चानक दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गवां दी। आज हम बताते है इनके बारे में...
राजीव कपूर
बॉलीवुड में कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ उस समय टूटा है। जब मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के बाद उनके छोटे भाई राजीव कपूर ( Rajiv Kapoor ) का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौर पड़ने से राजीव कपूर ने 9 फरवरी को अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक के बाद जल्दबाजी में रणबीर कूपर उन्हें चेंबूर स्थित एक हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सरोज खान
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ( Choreographer Saroj Khan Death ) का निधन भी कार्डियक अरेस्ट के चलते 3 जुलाई 2020 को हो गया था । वे 71 साल की थीं।
इंदर कुमार
सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम करने वाले अभिनेता इंदर कुमार बेहद ही कम उम्र में दुनिया को छोड़ गए थे। 4 जुलाई 2017 को 43 साल की उम्र में उनका निधन नींद के दौरान हार्ट अटैक के आने से हुआ था।
संजीव कुमार
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे संजीव कुमार ने फिल्म शोले में अपने खास अभिनय से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी 6 नवंबर 1985 को उनके अचानक हुई मौत की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था। उस दौरान वो सिर्फ 48 साल के साल थे। कहते हैं, कि उनके परिवार में ज्यादातर लोगों का निधन युवावस्था में ही हो गया था, जिसके चलते संजीव कुमार को भी हमेशा हार्ट अटैक का डर सताता रहता था।
विनोद मेहरा
संजीव कुनमार की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अभिनेता विनोद मेहरा को भी बेहद कम उम्र में खो दिया थी। जिस वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से विनोद मेहरा का निधन हुआ उस वक्त वह सिर्फ 45 साल के थे।
किशोर कुमार
हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर एक्टर और सिंगर किशोर कुमार ने बरसों तक फिल्म इंडस्ट्री में राज किया। लेकिन अचानकर दिल कादौरान पड़ने से उनका निधन 13 अक्टूबर 1987 हो गया था।
फारुख शेख
65 साल के फारुख शेख जब अपने परिवार के साथ नये साल की छुट्टियां मनाने दुबई में गए थे तभी वहां उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था। 28 दिसंबर 2013 को फारुख शेख का निधन हुआ था। 30 दिसंबर को उन्हें मुंबई में सुपुर्द ए खाक किया गया था।
देवानंद
इसी तरह से सदाबहार एक से दिखने वाले एक्टर देवानंद के लिए भी लंदन की यात्रा अंतिम यात्रा साबित हुई थी। देवानंद अपने मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गए थे। वही 3 दिसंबर 2011 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसी की वजह से उनका मौत हो गई।
रीमा लागू
बॉलीवुड की फिल्मों में सलमान खान की मा के नाम से जानी-जने वाली दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का निधन 18 मई 2017 को हो गया गई थी। रीमा लागू अपने सीरियल की शूटिंग पूरी कर घर लौटी थी तभी 18 मई की देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। और उनके निधन की खबर आ गई। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
ओम पुरी
दिग्गज अभिनेता ओम पूरी का निधन 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ था। 6 जनवरी 2017 को ओम पूरी को हार्ट अटैक आया था। वह अपने घर में फर्श पर मृत अवस्था में मिले थे। कहते है उन्हें अपनी मौत का आभास काफी पहले से हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36mu0yV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments