ऐश्वर्या ने जब एक ही समय में अलग-अलग एक्टर्स के साथ शूट किया था सीन, देखें वायरल VIDEO
नई दिल्ली। साल 2010 में मणिरत्नम की फिल्म रावण और रावणन रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सीता का किरदार निभाया था। यह फ़िल्ममेकिंग के लिहाज़ से भी एक अहम फ़िल्म है। रावणन शीर्षक के साथ फ़िल्म तमिल और रावण शीर्षक के साथ हिंदी में एक ही दिन रिलीज़ हुई थी। यही नहीं इस फ़िल्म को मणिरत्नम ने अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग अभिनेताओं के साथ शूट किया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये इस वीडियो में ऐश एक ही जैसे दृश्य में पृथ्वीराज सुकुमारन और विक्रम के साथ दिख रही हैं। रामायण से प्रेरित फ़िल्म के तमिल संस्करण में पृ्थ्वीराज ने राम और विक्रम ने रावण से प्रेरित किरदार निभाया था। वहीं, हिंदी में विक्रम राम वाले रोल में थे, जबकि अभिषेक बच्चन का किरदार रावण से प्रेरित था।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन...
इस वीडियो की ख़ासियत दृश्यों का संयोजन है। जिस गेटअप और सेटअप में विक्रम और ऐश हैं, बिल्कुल वैसे ही गेटअप और सेटअप में ऐश और पृथ्वी हैं। इन दृश्यों के फ़िल्मांकन में निरंतरता विशेष मायने रखती है। सिनेमाई लिहाज़ से एक उत्कृष्ट फ़िल्म रावण कारोबारी लिहाज़ से फ्लॉप रही थी।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लकवाग्रस्त मरीज 7 दिन में हो जाता हैं ठीक, जानिए कैसे?
2010 में ऐश्वर्या राय बच्चन रावण समेत चार फ़िल्मों में नज़र आयी थीं। इसके बाद ऐश ने फ़िल्मों से लम्बा ब्रेक लिया था और 2015 में जज़्बा से पर्दे पर लौटीं। 2016 में ऐश्वर्या सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में नज़र आयीं। ऐश की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म फन्ने खां है, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3qpAsxY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments