Responsive Ad

दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज बनी The Family Man 2, सीजन 3 में नजर आएगा ये साउथ सुपरस्टार

नई दिल्ली। 4 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज द फैमिली मैन 2  की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। दर्शको से इस सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच सीरीज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह सीरीज आईएमडीबी पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है। 

इसकी जानकारी खुद सीरीज के क्रिएटर्स राज और डीके ने ट्वीट कर दी है। राज और डीके ने ट्वीट कर लिखा, 'द फैमली मैन 2 दुनिया का चौथा सबसे पॉपुलर शो बन गया है।' द फैमिली मैन 2 चौथे नंबर पर है। इसने लोकप्रिय सीरीज फ्रेंड्स, ग्रेज एनाटोमी जैसी सीरीज को पीछे छोड़ दिया है। 'द फैमिली मैन 2' से आगे लोकी, स्वीट टूथ और मियर ऑफ ईस्टटाउन है। सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 स्टार्स मिले हैं। इस रेटिंग के साथ वो दुनिया की टॉप 5 सबसे अधिक रेटिंग वाली वेब सीरीज में शामिल हो गई है। शो के मेकर राज और डीके भी द फैमिली मैन 3 की तैयारी में जुट गए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: यहां फर्श पर सोने से महिलाएं हो जाती हैं प्रेग्नेंट, जानिए चमत्कार का रहस्य

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के तीसरे सीजन को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत इसके लिए निर्माता-निर्देशकों ने बड़ा फैसला लिया हैं। खबर है कि तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति को विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स राज एंड डीके इस बार 'द फैमिली मैन 3' के लिए 'मक्कल सेल्वन' थलापति विजय को साइन कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया

खबरों की मानें तो मेकर्स ने सीजन 2 के लिए भी विजय सेतुपति को अप्रोच किया था। लेकिन तब उन्होंने व्यस्तता के कारण इस शो को मना कर दिया था। वहीं अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस वेब शो के लिए विजय ने हामी भरी है या नहीं। हालांकि इस खबर पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। पर उम्मीद है जल्दी ही निर्माता-निर्देशक इस खबर पर आधिकारिक एलान करेंगे। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/35W9JA1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments