अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता बना रहे हैं एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म, दो नए एक्टर आएंगे नजर
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने जन्मदिन के मौके पर शानदार फिल्मों की घोषणा की थी, जिसमें वो बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं। थप्पड़ की सफलता के बाद भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए फिर से हाथ मिलाया है।
इस एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये फिल्म प्रतिभाशाली निर्देशकों का पहला प्रोजेक्ट है, जो एक अंतरराष्ट्रीय सच्ची घटना पर आधारित है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित ये अनटाइटल्ड फिल्म पिछले कुछ महीनों से प्री-प्रोडक्शन फेज में है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लकवाग्रस्त मरीज 7 दिन में हो जाता हैं ठीक, जानिए कैसे?
सूत्रों का कहना है कि ‘फिल्म पिछले कुछ समय से प्री-प्रोडक्शन मोड में है। सब कुछ मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है, शूटिंग के दौरान सभी सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। महीनों कोशिशों के बाद अनुभव और हंसल द्वारा दो नए चेहरों को चुना और तैयार किया गया है।’
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
इस फिल्म का निर्माण बनारस मीडियावर्क्स, टी-सीरीज के साथ महाना फिल्म्स द्वारा मिलकर किया जा रहा है। आपको बता दें कि हंसत मेहता की वेब सीरीज, स्कैम 1992- हर्षद मेहता काफी चर्चा का विषय बनी। साथ ही ये वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग शो का खिताब भी हासिल कर चुकी है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3hgWsHl
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments