सिंगर नीति मोहन के घर गूंजी किलकारी
नई दिल्ली। सिंगर नीति मोहन और अभिनेता निहार पांड्या के घर किलकारी गूंजी है। सिंगर ने बुधवार को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म से नीति और उनके अभिनेता पति निहार पांड्या सहित पूरे परिवार ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। वहीं नीति और निहार ने अपने माता-पिता बनने की ख़ुशी सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ भी साझा की है। नीति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए मां बनने की खुशी जाहिर की। इस तस्वीर में नीति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Our family, @iNihaar & me are ecstatic to have welcomed our Baby Boy yesterday.
— Neeti Mohan (@neetimohan18) June 3, 2021
To hold this little one in my arms is the most surreal feeling ever! Still sinking in 😊
We are overjoyed and Thank every one for the love and wishes ❤️ pic.twitter.com/YWZmdCyoKJ
हलांकि, इस तरफ में दोनों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीति लिखती हैं- 'हमारा परिवार, निहार पांड्या और मैंने अपने बेबी ब्वॉय का स्वागत किया। इस नन्हे-मुन्ने को अपनी बाहों में पकड़ना अब तक का सबसे प्यारा और असली वाला एहसास है! मैं पूरी तरह से इसमें डूब गई हूं। हम बहुत खुश हैं। प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।'
यह खबर भी पढ़ें: इस देश में सड़क पर ही नहीं, हवा में भी उड़ती है कार, देखें तस्वीरें
वहीं इस तस्वीर को निहार पांड्या ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-''मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे से बच्चे को वह सब कुछ सिखाने का मौका देगीं जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। वह हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार देती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात दोनों स्वस्थ और ठीक हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: इस महिला ने 10 मर्दों के साथ बनाया शारीरिक संबंध! लेकिन एक भी नहीं कर पाया संतुष्ट, बताई ये वजह
नीति और निहार की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं। बता दें, नीति और निहार ने इसी साल फरवरी में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं ।नीति और निहार ने 15 फरवरी, 2019 को परिवार की सहमति से शादी की थी। शादी के दो साल बाद 2 जून, 2021 को दोनों अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। बच्चे के आने से नीति और निहार दोनों बहुत खुश और उत्साहित हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2S97plN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments