Responsive Ad

जब करीना कपूर की छोटी ड्रेस पर भड़क उठे थे सैफ अली खान, बोले- ढंग के कपड़े क्यों नहीं पहनतीं?

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें फैशन आइकॉन कहा जाता है। उनका ड्रेसिंग सेंस जबरदस्त है। दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ की जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी बेबो ने कई स्टाइलिश कपड़े, जिनकी काफी चर्चा हुई। लेकिन एक बार ऐसा हुआ कि उनकी ड्रेस देखकर सैफ अली खान भड़क उठे और उनसे कहा कि तुम ढंग के कपड़े क्यों नहीं पहनतीं?

दरअसल, ये वाक्या है साल 2018 का। जब करीना कपूर ने तैमूर के जन्म के बाद फिल्मों में वापसी की थी। इसी दौरान करीना बच्चे के जन्म के बाद अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक के कारण भी छाई हुई थीं। वहीं, उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज होने वाली थी। इससे पहले म्यूजिक लॉन्च का कार्यक्रम था। इस इवेंट में फिल्म की चारों लीड एक्ट्रेस करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पहुंची थीं। लेकिन हर किसी की निगाहें करीना कपूर पर जाकर ठहर गईं। उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद ही हॉट ड्रेस पहनी हुई थी।

ये भी पढ़ें: अभिनेता ऋषि कपूर छोड़ गए बेटे रणबीर कपूर के लिए 300 करोड़ की संपत्ति!

kareena_kapoor_khan.jpg

करीना ने ब्लैक कलर की शॉर्ट टॉप एंड स्कर्ट पर ओवर कोट पहना हुआ है। इसके साथ, उन्होंने मैचिंग ब्लैक हील्स पहनी हुई थीं। इस ड्रेस में वह काफी हॉट लग रही हैं। इस ड्रेस में उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था। लेकिन इवेंट खत्म होने के बाद जब वह घर पहुंचीं तो उन्हें इस ड्रेस में देखकर सैफ अली खान काफी नाराज हो गए। इस बारे में खुद करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था।

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit को Kiss करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना, कर दी थी सारी हदें पार

करीना ने इंटरव्यू में बताया, जब मैं इवेंट के बाद घर पहुंचीं तो सैफ ने मुझे देख कर कहा, ‘तुमने ये क्‍या पहन रखा है?’ मैंने कहा, अच्छी तो है ड्रेस, सभी ने मेरी तारीफ की। लेकिन सैफ ने मुझसे कहा, 'तुम ढंग के सिंपल कपड़े क्यों नहीं पहन कर गई थी... जाओ और चेंज करके आओ।' इसके बाद करीना ने सैफ को इवेंट की अपनी तस्वीरें दिखाईं जिसके बाद सैफ ने उनसे कहा कि तुम अच्छी लग रही हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dm1AsC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments