जब करीना कपूर को ब्लैक ड्रेस में देख भड़क गए थे सैफ अली खान, गुस्से में कहा- सिंपल कपड़े पहनकर आओ
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती है। दो बच्चों के बाद भी करीना का ड्रेस सेंस उन्हें यूनीक बनाता है। लेकिन एक बार 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म प्रमोशन के दौरान करीना की ड्रेस देखकर पति सैफ अली खान भड़क गए थे। इतना ही नहीं सैफ गुस्से में करीना से कहा था, 'जाओ और ढंग के सिंपल कपड़े पहनकर आओ।'
साल 2018 में जब करीना तैमूर के जन्म के बाद फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से बॉलीवुड में दोबारा एंट्री कर रही थीं। उसी दौरान एक म्यूजिक लॉन्च में करीना के ब्लैक ड्रेस की काफी तारीफ हुई। शो में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नजर आईं, लेकिन सबकी निगाहें करीना के ग्लैमरस अवतार और उनके एब्स पर दिखी थीं।

यह खबर भी पढ़ें: यहां पेड़ों से लेकर जमीन और पानी तक टंगी है भूतिया गुड़ियाएं, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी
इस इवेंट में करीना ब्लैक कलर की शॉर्ट टॉप एंड स्कर्ट पर ओवर कोट कैरी कर इवेंट में शामिल हुई थीं, जिसमें वह बेहद सिजलिंग नजर आईं। उनका लुक इतना इम्प्रेसिव था कि लोग उनकी तारीफें किया बिना नहीं रह पाएं। लेकिन जब करीना इवेंट खत्म होने के बाद घर लौंटी तो सैफ उन्हें उस ड्रेस में देखकर उन पर काफी नाराज हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

यह खबर भी पढ़ें: इस लड़की ने तीन इंच की हील पहन हवा में दिखाया ये कारनामा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग
करीना ने एक रेडियो स्टेशन पर वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान बताया कि जैसे ही वह ब्लैक ट्रांसपेरेंट बस्टियर टॉप ड्रैस में म्यूजिक लॉन्च के बाद घर पहुंचीं, सैफ का रिएक्शन देखने वाला था। करीना ने बताया कि सैफ ने मुझे इस ड्रैस में देखा और कहा- ये क्या पहना है, 'जाओ इसे अभी बदलकर आओ और कोई साधारण सी ड्रैस पहनो।'

इसके जवाब में करीना ने कहा- 'क्या है इस ड्रेस में, सब कह रहे हैं यह बहुत अच्छी लग रही है।' फिर इवेंट से लौटने के बाद उन्होंने सैफ को इवेंट की तस्वीरें दिखाई तो सैफ ने कहा, तुम अच्छी लग रही हो।'
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3zW1amx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments