पहली बार अपने रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ़ उठाने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बिजनेस में काफी बिजी हैं। इस साल मार्च में उन्होंने न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट खोला था। प्रियंका काफी समय से लंदन में शूटिंग कर रही थीं इस वजह से वह यहां पर जा नहीं पाई थीं। अब काम से वक्त मिलते ही वह अपने रेस्टोरेंट पहुंचीं और देसी खाने का मजा लिया।
जिसकी तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस फोटो में वह रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी हैं। वहीं फोटो में वह गोलगप्पे खा रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में वह जानने वालों के साथ खाने की टेबल पर बैठी हैं।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे यकीन नहीं आ रहा कि मैं आखिरकार “सोना” में हूं और अपने तीन साल की प्लानिंग के बाद मेहनत देख पा रही हूं। मेरा दिल भर गया किचन में जाकर और उस टीम से मिलने के लिए बाद जिन्होंने “सोना” को लेकर इतना अच्छा अनुभव बनाया। मेरे नाम के निजी डाइनिंग रूप, मिमीज से लेकर भव्य इंटीरियर तक, भारतीय कलाकारों की शानदार कला (बिक्री के लिए), स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक, “सोना” का अनुभव बहुत अनोखा है जो न्यूयॉर्क शहर के बीचों बीच है।‘
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लकवाग्रस्त मरीज 7 दिन में हो जाता हैं ठीक, जानिए कैसे?
⚡️ | @priyankachopra via Instagram stories . Aparentemente, a nossa musa está pela primeira vez no seu restaurante Sona , um dos empreendimentos em que ela é investidora ✨ pic.twitter.com/ag5IcxXwuX
— Priyanka Chopra BR (@priyankacbr) June 26, 2021
इसके अलावा प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके टेबल पर खाने के कई व्यंजन नजर आ रहे हैं। इनमें पकौड़ा और चटनी-सांभर के साथ डोसा मुख्य है। प्रियंका के विदेशी दोस्तों ने भी भारतीय खाने का लुत्फ उठाया। तस्वीर में टेबल पर गोलगप्पे रखे हुए हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3y2h3Gd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments