Responsive Ad

जब रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क में बुला ली थी फायर ब्रिगेड, मां नीतू कपूर ने सुनाया किस्सा

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर हाल ही में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में नजर आई। इस एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स ने उनके फेमस सॉन्ग्स पर परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर नीतू कपूर बेहद खुश नजर आईं। शो के दौरान उन्होंने अपने जीवन के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों और फिल्मी करियर के बारे में कई किस्से शेयर किए। 

इस शो में नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर के बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किय। नीतू कपूर ने बताया कि कैसे एक बार न्यूयॉर्क में उनके घर में रणबीर कपूर ने झूठ बोलकर फायर ब्रिगेड बुला ली थी। उन्होंने कहा- 'रणबीर ने घर में एक फायर अलार्म देखा और उसे बजा दिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड घर आ गई।' नीतू कहती हैं- 'उसने देखा और सोचा क्या होगा अगर में इसको दबाऊंगा और उसने इसे दबा दिया। अलार्म बजते ही फायर ब्रिगेड आ गई और रणबीर डर गया।'

यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: दुनिया की ये 5 जगह, जहां पर नहीं होती कभी रात

नीतू कपूर ने आगे कहा, 'उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया और अपनी दादी के पास जाकर बोला- मैंने किया किसी को बताना मत।' नीतू ने भी शो में अपने बेटे से एक सुपरफैन से भी बात की। कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत ने नीतू को बताया कि रणबीर कपूर उनके फेवरेट एक्टर हैं, जिसके बाद उन्होंने उन्हें कॉल किया। 

यह खबर भी पढ़ें: .. तो इस वजह से महिलाएं पेट में कोई बात नहीं पचा सकती, जानिए

रणबीर ने अनिष्का से कहा, "मैं 100 प्रतिशत बहुत जल्दी आऊंगा, लेकिन उससे पहले मैं आपसे भी मिलूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं।'' 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/35SxngA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments