कानूनी पचड़े में फंस सकती है विद्या बालन की 'शेरनी', शूटर असगर हैं नाराज
नई दिल्ली। विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' अब विवादों में फंसती नजर आ रही है। हैदराबाद के शूटर असगर अली खान ने फिल्म मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं। असगर का दावा है कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा था जिसके जवाब से वो संतुष्ट नहीं हैं।
उन्होंने कहा है कि फिल्म में शेरनी 'अवनि' की किलिंग को लेकर तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा गया है। असगर अली खान ने समाचार एजेंसी आईईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, 'हम अपने कानूनी सलाहकारों से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में अभी हमने अंतिम फैसला नहीं लिया है।'
यह खबर भी पढ़ें: सुहागरात के दिन फूलों से ही क्यूं सजाया जाता है बिस्तर?
बता दें कि असगर अली जाने-माने शूटर नवाब सहाफत अली खान के बेटे हैं जिन्होंने साल 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल में शेरनी अवनि की हत्या की थी। असगर ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उन्हें 'ट्रिगर-हैप्पी शूटर्स' यानि ऐसा दिखाया गया है जैसे उन्हें बेवजह शिकार करना पसंद हो। उन्होंने साफ कहा, 'हम वहां सरकार के द्वारा बुलाए जाने पर गए थे और आदमखोर शेरनी को मारा था जिसने 14 लोगों की जान ली थी, लेकिन फिल्म में ऐसा दिखाया गया है जैसे हम मजे के लिए शिकार कर रहे थे।'
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में लोग एक-दुसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं, जो लोग सीटी नहीं बजा पाते...
असगर ने कहा कि फिल्म उनकी छवि को प्रभावित कर सकती है और कई संवेदनशील मामलों में आग में घी का काम कर सकती है जो कि पहले से ही फैसले का विषय हैं। फिल्म में तथ्यों को तोड़ना मरोड़ना कोर्ट के आदेश की अवहेलना में आता है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xQi9o9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments