अलाया एफ के अर्पाटमेंट में था भूत, होती थीं अजीबोगरीब घटनाएं, वापस नहीं लौटना चाहतीं थीं वहां
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ ने फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू किया है। इस मूवी में उनके साथ सैफ अली खान और तब्बू थीं। अलाया ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहीं थीं, उन्हें अजीबोगरीब अनुभव होते थे। जिस अर्पाटमेंट में वह रहती थीं, उसमें कई घटनाएं ऐसी होती थीं कि लगता था ये भूतिया गतिविधि ही है।
'कोई बिजली की गति से मेरे पीछे से निकला'
अलाया एफ ने अपने भूत से जुड़े अनुभव ट्वीक इंडिया से शेयर करते हुए बताया कि कई चीजें ऐसी होती थीं कि वे सिर्फ उन्हें ही महसूस होती थीं और दिखती थीं। उन्होंने कहा कि कभी-कभार आधी रात में किसी के तेजी से चलने की डरावनी आवाजें आती थीं। अपने आप शॉवर चालू हो जाता था। एक बार हद हो गई और एक्ट्रेस बुरी तरह से डर गईं। अलाया के शब्दों में, 'एक दिन मुझे ऐसा लगा कि कोई बिजली की गति से मेरे पीछे से निकला है। उस वक्त मेरी एक फ्रेंड मेरे साथ थी। मैंने फ्रेंड से पूछा कि- तुमने देखा क्या? उसने जवाब दिया-मैंने कुछ नहीं देखा। उसने कुछ भी नहीं देखा था लेकिन मुझे एहसास हुआ था कि कोई मुझे टच करते हुए गया है और मेरे पीछे से भागता हुए निकला है। इसके बाद मुझे लगने लगा कि यहां कुछ तो गड़बड़ है और उसके बाद मैं सच में बहुत डर गई थी। मैं अपने उस घर में कभी वापस नहीं जाना चाहती थी।'
यह भी पढ़ें : अलाया एफ ने नाक की कॉॅस्मेटिक सर्जरी के बारे में किया था विचार
रणवीर सिंह को भी दिखा चुका है भूत!
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सितारे ने भूतों पर विश्वास को लेकर बात की हो। एक बार अभिनेता रणवीर सिंह भी ऐसी ही दास्तां सुना चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें एक दीवार पर बाजीराव पेशवा के चेहरे की आकृति दिखाई दी। रणवीर बुरी तरह से डर गए थे और शूटिंग करने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने डर पर काबू पाया और शूट पूरा किया। इस घटना से पहले रणवीर सिंह भूत/प्रेत/आत्मा पर विश्वास नहीं करते थे।
यह भी पढ़ें : पूजा बेदी ने बेटी Alaya F को दी सलाह, 30 की उम्र से पहले शादी मत करना
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cRd1Z0
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments