आलिया ने पापा अनुराग कश्यप को अपनी पहली कमाई से दी ट्रीट, डायरेक्टर हुए इमोशनल
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी 'प्राउड डैड' वाली फीलिंग फैंस के साथ शेयर की है। दरअलस, हाल ही में अनुराग की बेटी आलिया अपने पापा को लंच पर लेकर गईं, जिसके बाद उन्होंने बिल भी खुद दिया। इस पल को अुनराग ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। उस दौरान डायरेक्टर काफी इमोशनल भी हो गए थे।
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आलिया के साथ लंच पर गए हुए हैं। इस दौरान आलिया अपने कार्ड से खाने की पेमेंट करती नजर आ रही हैं और अनुराग इसका वीडियो बना रहे हैं। पेमेंट कर देने के बाद आलिया अपने पिता की तरफ देखती भी हैं। वे हंसती हैं और कहती हैं- आप मुझे शर्मिंदा महसूस करा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के दौरान अनुराग ने अपनी फीलिंग भी शेयर की।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में पूजा करने पर मिलता है श्राप, जानिए इसके पीछे की कहानी
उन्होंने आगे बताया कि आलिया ने उन्हें अपने कमाई से पहली बार ट्रीट दी है। डायरेक्टर ने लिखा, 'तो मेरी बेटी आलिया कश्यप मुझे एक लंबी सुबह के बाद लंच के लिए लेकर गईं। इसके साथ उसने अपने खुद के @youtube इनकम से पेमेंट भी की। ये पहली बार था तो मेरे लिए इसका रिकॉर्ड रखना मूल्यवान था। अनुराग के वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले फादर्स डे पर अपने पापा अनुराग के साथ बनाया गया ब्लॉग काफी सुर्खियों में रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने पापा से बेहद बेबाकी से पूछा था कि अगर आपकी बेटी आपसे कहे कि वह प्रेग्नेंट हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? इसका जवाब देते हुए अनुराग ने कहा था कि ‘मैं उसे एक्सेप्ट करूंगा, वह जो भी करेगी मैं उसमें उसका साथ दूंगा। मैं ये भी कहूंगा कि उसके लिए आपको एक कीमत देनी होती है, लेकिन फिर भी मैं आपके साथ रहूंगा।’
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3y04pHJ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments