चाहत खन्ना को नहीं मिल रहा काम, बोलीं- दो बच्चों को कम पैसों में पाल रही हूं
नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना को इन दिनों काम नहीं मिल रहा है। वे दो बच्चों की सिंगल मदर हैं। जाहिर सी बात है कि उन्हें अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही करनी है। इसके लिए काम की जरूरत है। वे लंबे समय से कपड़ों का बिजनेस कर रही हैं। चाहत दो बार शादी कर चुकी हैं लेकिन उनकी एक भी शादी सफल नहीं हो पाई।
2018 में उन्होंने अपने पति फरहान मिर्जा पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। साथ ही साथ उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी थी। उनकी यह दूसरी शादी केवल 5 साल चली। दो बच्चों की मां होने के बारे में उन्होंने कहा कि मदरहुड ने उनकी ताकत को दोगुना कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में लोग एक-दुसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं, जो लोग सीटी नहीं बजा पाते...
चाहत ने अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट में लिखा है- 'मदरहुड को गलत समझा जाता है। मैं सिंगल मदर हूं और दो बच्चों को कम पैसों में पाल रही हूं। अब वे मुझे जज करते हैं कि मुझमें वह कैलिबर नहीं रह गई है, जो एक समय में थी। लेकिन मदरहुड आपको पहले दोगुना और कभी-कभी उससे भी अधिक क्षमता देता है क्योंकि आप अपने किड्स और उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हो। मेरे पास अब न तो काम है, न काम का कोई ऑफर है। लेकिन मैं कोई लेसर पर्सन या एक्टर नहीं हूं। अब मैं हर आस्पेक्ट में स्ट्रांग, फिटर और बेटर हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: .. तो इसलिए महिलाएं आंखों में लगाती है काजल, आप भी जानिए
एक्ट्रेस का मानना है कि काम मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। वे कहती हैं, 'कई बार लोग सोचते हैं कि काम नहीं कर रहे हैं, मतलब काम नहीं करना है। वे नहीं जानते कि हम काम करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें यह बताना जरूरी है कि आप काम करने के लिए तैयार हैं। जब आप यह कह सकते हैं कि मैं काम नहीं कर सकती, क्योंकि मेरे पास समय नहीं है, तो फिर आप यह भी कह सकते कि मैं काम करना चाहती हूं?
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं खुद को किसी कैटेगरी में नहीं रखना चाहती कि मैं टीवी, वेब या फिल्में ही करूंगी। ऐसा नहीं है। जो कुछ भी मेरे दायरे में होगा, मैं उसे अपना लूंगी। मैंने खुद को सीमित नहीं करना चाहती, मैं हर तरह का काम करती रही हूं।'
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3h5o3v6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments