Responsive Ad

मिनिषा लांबा ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, बोलीं- मेकर्स रात को डिनर पर बुलाते थे और...

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि अपने पति रेयान थाम से तलाक लेने के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता था और मेकर्स उन्हें रात को अपने घर पर बुलाते थे। 

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मिनिषा ने बताया, "किसी भी इंडस्ट्री में जहां पुरुष होते हैं, अधिकांश पुरुष इस तरह की कोशिश करने वाले होते हैं। यह इंडस्ट्री भी इससे अलग नहीं है। मुझे निश्चित रूप से ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है। जैसे एक व्यक्ति फिल्म के लिए बात नहीं करता और कहता है कि आप रात को डिनर के लिए क्यों नहीं मिलतीं?" उन्होंने आगे बताया कि वह फिल्म मेकर्स को ऑफिस में मिलने पर जोर देती थीं। 

यह खबर भी पढ़ें: बद्रीनाथ मंदिर में रखे शंख को आज भी नहीं बजाया जाता है, जानिए इसके पीछे की रहस्यमय कहानी

एक्ट्रेस ने कहा कि वह अक्सर चीजों की अनदेखी करके इस तरह के व्यवहार से खुद को बचाती थीं, जिसका खामियाजा उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट को गंवा कर भुगतना पड़ा। मिनिषा ने कहा कि एक-दो बार ऐसा हुआ जब उनके हाथ में आए प्रोजेक्ट को उन्हें गंवाना पड़ा था। मिनिषा ने साफ तौर पर बताया कि फिल्म निर्माता अक्सर ऑफिस के बजाय बाहर मिलने पर जोर दिया करते थे। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की शुरुआत में मच्छर नहीं पीते थे इंसानों का खून, फिर इस वजह से पीने लगे...

बता दें कि मिनिषा ने 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'बचना ऐ हसीनों', 'किडनैप', 'वेल डन अब्बा' और 'हम तुम शबाना' जैसी फिल्मों में काम किया है।  साल 2014 में, मिनिषा बिग बॉस 8 में नजर आई थीं, लेकिन शो से एक महीने के बाद ही उनकी विदाई हो गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने पहले डिजिटल प्रोजेक्ट में बिजी हैं। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3zW7muq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments