बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियां जिनके इंटीमेट सीन्स हुए लीक
नई दिल्ली। कभी-कभी फिल्म की कहानी की डिमांड की वजह से अभिनेत्रियों को फिल्म में इंटीमेट सीन्स भी देने पड़ते हैं। सीन के दौरान अक्सर अभिनेत्रियों को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इन सीन्स के दौरान जब अभिनेत्रियों की तस्वीरें और वीडियोज लीक हो जाती हैं। तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिनके इंटीमेट सीन्स लीक होते ही तहलका मच गया था।
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
एक्ट्रेस अहाना कुमरा फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में नज़र आई थीं। फिल्म में अहाना ने खूब बोल्ड सीन्स दिए थे। अहाना का फिल्म से इंटीमेट सीन लीक हो गया था। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। फिल्म के कई और सीन्स भी इंटरनेट पर लीक हुए थे। जो कि खूब चर्चा में रहे।
यह भी पढ़ें- Aahana Kumra की मां ने 68 की उम्र में पास की LLB परीक्षा, एक्ट्रेस ने कहा- गर्व है, वकील साहिबा
बाबूमोशाय बंदकूबाज
दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म बाबूमोशाय बंदकूबाज में एक्ट्रेस बिदिता बाग संग खूब बोल्ड पोज दिए थे। सोशल मीडिया पर लीक हुए नवाजुद्दीन और बिदिता की ने हलचल मचा दी थी।
अनारकली ऑफ आरा
इंटीमेट सीन्स लीक होने की लिस्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी नाम शामिल है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस फिल्म अनारकली ऑफ आरा में नज़र आई थीं। जिसमें उन्होंने खूब इंटीमेट सीन्स दिए थे। स्वरा का कपड़े बदलते हुए वीडियो लीक हुआ था।
यह भी पढ़ें- स्टारकिड्स को लॉन्च करने पर Swara Bhaskar ने Karan Johar से पूछे तीखे सवाल, जवाब ने मचाया बवाल
रंगरसिया
मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा पर बनी फिल्म 'रंगरसिया' बनाई गई थी। फिल्म में मुख्य किरदार में रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस नंदना सेन दिखाई दी थी। फिल्म में रणदीप और नंदना सेन ने बोल्ड सीन दिए दिए थे। फिल्म के रिलीज़ से पहले ही दोनों का इंटीमेट सीन्म इंटरनेट पर लीक हो गया था। जिसके बाद दोनों ही सुर्खियां में बन गए हैं।
साहब बीवी और गैंगस्टर
फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर से अभिनेत्री माही गिल और रणदीप हुड्डा के इंटीमेट सीन लीक हो गए थे। जिसमें जिमी शेरगिल के साथ एक अन्य अभिनेत्री नजर आ रही थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3w0XFYO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments