Responsive Ad

डब्बू रतनानी 2021 कैलेंडर: सनी लियोन का हॉट पोज, इन सितारों ने भी फोटोज करवाए क्लिक

मुंबई। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हर बार की तरह इस साल भी अपना कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के लिए फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां पोज देती हैं। इस बार 2021 के कैलेंडर के लिए कई सितारे डब्बू के कैमरे के सामने पोज दे चुके हैं। इनमें अभिषेक बच्चन, विद्या बालन, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा और सनी लियोन के नाम शामिल हैं। सनी का दिया पोज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके पोज की चर्चा हो रही है।

dabbu_2021_calender_sunny.png

पिछले साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए शाहरुख खान, आलिया भट्ट, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और बच्चन परिवार ने पोज दिए थे। पिछली बार सनी लियोन ने अपने खास पोज में खुद को एक बड़ी किताब के पीछे छिपाया था।

यह भी पढ़ें : तीन लोगों ने मिलकर सनी लियोनी को पहनाई ड्रेस

dabbu_2021_calender_sunny_2020_1.png

गौरतलब है कि फिलहाल सनी लियोन रणविजय के साथ रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ रही हैं। ''रागिनी एमएमएस 2', 'जिस्म 2', 'एक पहेली लीला' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी मूवीज में काम कर चुकी सनी ने इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है।

यह भी पढ़ें : 18 साल की उम्र से ही सनी लियोन को पता चला गया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं

dabbu_2021_calender_photos_1.png

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए स्टाइलिश पोज देते हुए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल।

dabbu_2021_calender_pics.png

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए क्लासिक पोज देते हुए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन।

dabbu_2021_calender_pic_1.png

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देते साउथ स्टार विजय देवरकोंडा।

dabbu_2021_calender.png

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देती बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया।

dabbu_2021_calender_photo_1.png

डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर के लिए पोज देती विद्या बालन।

( All Photos Credit : instagram/dabbooratnani/ )



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zoPTup
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments