Responsive Ad

'बिग बॉस 15' में हिस्सा लेने की खबरों पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्प्पी, बोलीं- लोगों ने मुझे किसी...

नई दिल्ली। टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां सीजन जल्द ही आने वाला है। लेकिन इससे पहले शो में पहले से ही कंटेस्टेंट के नाम आने लग गए है। बिग बॉस के आने वाले सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम की अटकलें तेज होने लगी हैं। इन्हीं लोगों में अंकिता लोखंडे का नाम भी सामने आया है। बीते कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे के बिग बॉस 15 में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन अब खुद अंकिता ने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है।

अंकिता ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया कि वो शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं। ये सारी खबरें झूठी हैं। साथ ही उन्होंने उन लोगों के बर्ताव पर भी दुख जाहिर किया जो उन्हें इस खबर के लिए जज कर रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच

अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस पोस्ट को शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'यह मेरे नजर में आया है कि मीडिया के कुछ वर्ग अटकलें लगा रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में भाग ले रही हूं। मैं चाहती हूं कि वे और सभी लोग इस बात को जानें और नोट करें कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं। इस शो में मेरे भाग लेने की खबरें बेकार हैं। लोगों ने मुझे किसी ऐसी चीज के लिए अपनी नफरत भेजने की जल्दी कर दी है, जिसे मैं अलग भी नहीं कर रही हूं।'

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान

बता दें कि बीते कई दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बिग बॉस के आने वाले सीजन में रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे एक साथ दिखाई दे सकती हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इसके लिए अंकिता को गलत ठरहा रहे थे। कई लोगों का कहना था कि अंकिता फेम के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत का फायता उठा रही हैं। तो वहीं रिया चक्रवर्ती के लिए भी इसी तरह की बातें की जा रही हैं। हालांकि रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xXSF8p
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments